Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

फिरोजाबाद फिरोजाबाद, डीएम ने परीक्षा केंद्रो का जायजा, देखी व्यवस्थाऐं

Spread the love

अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद रिपोर्ट

 

फिरोजाबाद। गुरूवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ हो गई। परीक्षा केंद्रो पर सुबह सात बजे से ही परीक्षार्थियों का आना शुरू हो गया। गेट पर संघन तलाशी के बाद विद्यार्थियों को अंदर प्रवेश दिया गया। वहीं बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने महात्मा गांधी बालिका इंटर कॉलेज में संचालित परीक्षा केन्द्र का जायजा लिया।

जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने निरीक्षण के दौरान महात्मा गांधी बालिका इंटर काॅलेजं में सीसीटीवी कैमरा कक्ष, प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं के डबल लॉक को देखा। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक सरिता यादव को निर्देश दिए की परीक्षा को सुचिता पूर्ण संपन्न कराना है। इसको देखते हुए सीसीटीवी कैमरे पूर्णतया संचालित रहे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहिन व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए 119 परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रैट तैनात किए गए है। इसके अतिरिक्त 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट व पांच जोनल मजिस्ट्रेट तथा चार सचल दस्तों को लगाया गया है।

कंट्रोल रूम के माध्यम से भी परीक्षा पर पूरी नजर रखी जा रही है। सभी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बोर्ड से जारी निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा नकल विहिन व शांतिपूर्ण संपन्न कराई जाए। उन्होने कहा कि किसी परीक्षा केन्द्र में गड़बड़ी अथवा शिकायत पायी गयी तो केन्द्र व्यवस्थापक का उत्तर दायित्व निर्धारित करते हुए दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com