सहरसा बिहार सहरसा सदर अस्पताल में चोर के आतंक से मरीज परेशान
सहरसा सदर अस्पताल में चोर के आतंक से मरीज परेशान

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा का पीएमसीएच कहलाने वाला सदर अस्पताल में इन दिनों चोरों के आतंक से मरीज के परिजन हलकान और परेसान है। जबकि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निजी कंपनीयों के जरिये सदर अस्पताल में डंडा धारी गार्ड की भी तैनाती की गई है। फिर भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने में कामयाब हो जाता है। और सुरक्षा में लगे गार्ड हाँथ पर हाँथ देकर बैठे रह जाते हैं। ये बड़ा सवाल खड़ा करता है। अखिर सदर अस्पताल में गार्ड के रहते कैसे चोरी हो रही है।
जानकारी हो कि बीते देर रात शुक्रवार को महिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत जलई ओपी के थनवार गांव का रहने वाला बिनोद कुमार मारपिट की हुई घटना के बाद से 13 अक्टूबर से सदर अस्पताल के पुरुष सर्जिक वार्ड में भर्ती था। जहां बीते रात शुक्रवार को चोरों ने उनका सारा सामान चुरा लिया। वहीं चोरी की घटना को लेकर मरीज बिनोद कुमार ने बताया कि देर रात 12 बजे तक सब समान लेकर सोए हुए थे उसी दौरान चोरों ने झोला में रखा करीब 4 हजार रुपये, खाना का सामान, कपड़ा समेत सारा वर्तन चोरी कर फरार हो गया।
बतातें चलें कि बीते दिन पहले सदर अस्पताल में स्टोरकीपर के पद पर पदस्तापित एक कर्मी की भी बाईक चोरों के द्वारा चोरी कर ली गयी थी जो आजतक नहीं मिल पाया। इस चोरी की घटना को लेकर अस्पताल कर्मी के द्वारा सदर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार भी लगा चुकी है।
वहीं इस मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ किशोर कुमार मधुप ने कहा कि लगातार मरीजों के समान की चोरी होने की जानकारी नहीं थी। बीते 6 अक्टूबर को एक मरीज के परिजन के द्वारा मोबाईल चोरी हो जाने को लेकर सूचना मिली थी। उसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाये जाने की दिशा में कोशिस की जा रही है।
*BYTE :-* बिनोद कुमार पीड़ित मरीज।
Subscribe to my channel



