फिरोजाबाद टूंडला पुलिस को फिर एक बार बड़ी सफलता फिर मिली
टूंडला पुलिस को फिर एक बार बड़ी सफलता फिर मिली

टूंडला फिरोजाबाद

टूंडला पुलिस को फिर एक बार बड़ी सफलता फिर मिली दो अपराधी जनपद 10000 का इनाम था काफी समय से फरार चल रहे थे पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी फिरोजाबाद कप्तान के दिशा निर्देशन में वांछित अपराधियों एवं इनामी अपराधियों की चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्र अधिकारी टूंडला के दिशा निर्देशन में दिनांक 05.01.2223 टूंडला प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार व उप निरीक्षक योगेश कुमार उपनिरीक्षक सुधीर कुमार उप निरीक्षक संतोष गौतम कॉन्स्टेबल राजकुमार संजीव कुमार भूपेंद्र सिंह लक्ष्मण जितेंद्र सिंह चालक राहुल चौधरी के द्वारा चेकिंग के दौरान मोहम्मदाबाद कट nh-2 से समय रात्रि 9:05 पर अभियुक्त भूदेव और काका पुत्र प्रेम सिंह निवासी लुखतीया थाना इगलास जिला अलीगढ़ उम्र 52 वर्ष है दूसरा अभियुक्त समीर पुत्र समीम निवासी नेशनल कारखाने वाली गली जाटवपुरी थाना रामगढ़ इसकी लगभग उम्र 23 वर्ष है धारा गैंगस्टर एक्ट थाना वजावली फैजाबाद को 9:10 पर जरौली कट के गिरफ्तार किया गया है और कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel

