लखनऊ ने पंजाब को 20 रनों से हराया क्रुणाल पांड्या ने की खतरनाक गेंदबाजी
लेखक सिद्धार्थ प्रमोद
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पंजाब किंग्स को 20 रनों से हरा दिया. आईपीएल 2022 के 42वें मुकाबले में क्विंटन डिकॉक ने लखनऊ के लिए अहम पारी खेली.154 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स 20 ओवरों में आठ विकेट पर 133 रन ही बना पाई. इस जीत के साथ लखनऊ की टीम अंकतालिका में तीसरे नंबर पर आ गई है.टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स को कप्तान मयंक अग्रवाल ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. चमीरा की गेंद पर आउट होने वाले मयंक ने 17 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली, जिसमें दो छक्के एवं इतने ही चौके शामिल थे. हालांकि, मयंक के आउट होने के बाद पंजाब की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही.वहीं गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या ने जलवा बिखेरा. उन्होंने एक मेडन ओवर निकालने के साथ-साथ 2 विकेट भी झटके.रवि बिश्नोई ने 4 ओवरों में 41 रन देकर एक विकेट लिया. मोहसिन खान ने 4 ओवरों में 24 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला. चमीरा ने 4 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट लिए. लखनऊ की यह नौ मैचों में छठी जीत है जिससे वह 12 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गया। पंजाब की नौ मैचों में यह पांचवीं हार है। पंजाब के गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की। कागिसो रबाडा ने 38 रन देकर चार विकेट लिए। लेग स्पिनर राहुल चहर (30 रन देकर दो) और तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (18 रन देकर एक) ने उनका अच्छा साथ दिया।