Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सहरसा बिहार युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

रिपोर्ट सुभाष भाई सहरसा बिहार
सहरसा जिला के
पतरघट ओपी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को पतरघट बेलदारी मोड़ पर से संध्या गस्ती के दौरान पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार, एवं पुलिस बल के साथ गुप्त सूचना मिलने पर युवक को दबोच कर पकड़ा। वही दो युवक को शराब पीने मामले में गिरफ्तार किया जानकारी देते हुए पुलिस अवर निरीक्ष पंकज कुमार ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बेलदारी मोड़ पर से पिंटू यादव पिता नागो यादव, घर पतरघट लक्ष्मीपुर वार्ड नंबर 11 निवासी को गिरफ्तार किया गया हालांकि जिले के 2 थानों में इनका इतिहास रहा है बरामदगी इस प्रकार है एक जिंदा कारतूस एक देसी कट्टा कार्रवाई करते हुए न्याय हिरासत के लिए भेजा जा रहा है
Subscribe to my channel

