चित्रकूट कृषि विभाग चित्रकूट के द्वारा किसानों को जानकारी दी गई कृषि संबंधी

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
चित्रकूट जनपद में आज उप कृषि निदेशक बाल गोबिंद यादव के द्वारा ग्राम कुसेली और खटवरा में किसानों को कीटनाशकों का प्रयोग नाशी जीव प्रबंधन में प्रयोग को कम करके आईपीएम तकनीकी (समन्वित नाशी जीव प्रबंधन) को अपना कर फसलों में कीटो को नियंत्रित करने के लिए किसानों के खेत में जाकर किसानों से चर्चा की गई है जिसमे किसानों ने फेरोमान ट्रैप , वर्ड पर्चर, ग्लू पट्टी, लगा कर कीटो को नियंत्रित करने के लिए प्रयोग करना शुरू कर रह है चने में इल्ली के नियंत्रण में फेरोमेन ट्रैप कम पैसे में किसानों को कीट नियंत्रण के लिए वरदान साबित होगा साथ में जहर से भी फसल और किसान दोनो मुक्त है,/ किसी अधिक जानकारी के लिए अपने कृषि विभाग क्षेत्रीय प्राविधिक सहायक संपर्क कर सकते है/साथ में कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक विजय राघव सिंह रघुवेन्द्र सिंह एडीओ ag खरे जी ,रावेंद्र साहू, और किसान जयकरण सिंह , पुष्पराज सिंह, होरिल, अतुल कुमार लोग साथ में रहे/
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया