सहरसा बिहार जहरीली शराब से हुई हत्या के विरोध में पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का किया पुतला दहन
जहरीली शराब से हुई हत्या के विरोध में पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का किया पुतला दहन

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर …..* बिहार में जहरीली शराब से हुई हत्या को लेकर विपक्ष सदन से लेकर सड़क तक हमलावर है और इसी कड़ी में बिहार सरकार में बीजेपी के पूर्व मंत्री रहे आलोक रंजन ने शनिवार को शहर के शंकर चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन करने से पहले बीजेपी के पूर्व विधायक संजीव झा , जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह , महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती झा , पूर्व जिलाध्यक्ष माधव चौधरी , उपाध्यक्ष शिवभूषण सिंह सहित बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता ने शहर के विभिन्न मार्गों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव , पुलिस प्रशासन , शराब माफिया और सरकार के विरोध में जम कर नारेवाजी किया। बीजेपी नेताओं द्वारा विरोध के बाद शंकर चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।
पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन ने आक्रोशित मार्च के बाद बताया कि हमारी मांग है नीतीश सरकार से की शराब बंदी ठीक है हमलोग भी इसके समर्थन में है। लेकिन सत्ता के संपोषित द्वारा जो शराब का कारोबार हो रहा है और इसमें जो सैकड़ो लोगों की जान गई उनको मुआवजा दिया जाय।
जबकि महिला मोर्चा के बीजेपी नेत्री लाजवंती झा ने भी बिहार सरकार पर जम कर निशाना साधा और बताई की अभी तो मुख्यालय स्तर से विरोध शुरू हुआ है अगर शराब से मौत वालों को मुआवजा नही दी गई तो इसका उग्र रूप नीतीश कुमार को देखना पड़ेगा। बीजेपी के एक एक कार्यकर्ता सड़क से सदन तक विरोध करेगें और नीतीश सरकार को इस्तिफा देना पड़ेगा। नीतीश सरकार पुलिस प्रशासन के मिली भगत से बिहार में शराब बेचवाने का काम कर रही है।
*BYTE :-* पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन।
Subscribe to my channel



