सहरसा बिहार वोटिंग के दौरान एक व्यक्ति की मौत। मतदान केंद्र पर मची अफरा-तफरी
वोटिंग के दौरान एक व्यक्ति की मौत। मतदान केंद्र पर मची अफरा-तफरी

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* सहरसा के बनगांव नगर पंचायत में नगर निकाय चुनाव के लिए रविवार की सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। वोटिंग के दौरान कतार में खड़े एक मतदाता की अचानक मौत हो गयी। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 12 निवासी 55 वर्षीय मो. अख्तर हुसैन वोटिंग के लिए मदरसा स्थित बूथ पर गये हुए थे। तभी वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र पर ही उनकी मौत हो गयी। इस घटना के बाद मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी मच गयी। बताया जाता है कि मतदान के लिए मो. अख्तर कतार में लगे थे तभी अचानक बेहोश होकर वे मतदान केंद्र पर गिर गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। आनन-फानन में उन्हें सहरसा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। वे एक छोटा दुकान चला परिवार का गुजारा करते थे। मतदान केन्द्र परिसर में मौत से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय पूर्व इलाके के लोग भी हैरान हैं