सहरसा बिहार अंग्रेजी शराब एवं देशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार एक पुराने शराब कारोबारी को भेजा नियायकी हिरासत
अंग्रेजी शराब एवं देशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार एक पुराने शराब कारोबारी को भेजा नियायकी हिरासत

*अंग्रेजी शराब एवं देशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार एक पुराने शराब कारोबारी को भेजा नियायकी हिरासत*
ब्यूरो चीफ सुभाष भाई सहरसा बिहार
एक तरफ बिहार सरकार लगातार शराबबंदी को लेकर के नए नियम बनाने में लगे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ शराब कारोबार अपनी करतूत से बाज नहीं आ रही वही पुलिस भी तस्कर के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं।
सहरसा जिला के
पतरघट ओपी पुलिस ने छापा मारकर व गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात्रि 40 लिटर देशी शराब वहीं 375 ML का 23 बोतलों बिदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। वही दूसरा व्यक्ति को गुप्त सूचना पर भागवत पूर से 3 लिटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र ने बताया कि मंगलवार की रात्रि छापेमारी के क्रम में भद्दी वार्ड नंबर 16 घर से बरामद किया गया है। देशी व अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर को पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार के द्वारा निर्भय कुमार उर्फ सोनू सिंह पिता नंदकिशोर सिंह को गिरफतार किया गया। जिसका मात्रा 40 लिटर देशी और 375 ML का 23 वेतल वहीं दूसरी अभियुक्त को 3 लिटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार भगवत पूर से अनील साह को गुप्त सूचना पर घर के बगल से पकड़ा गया। दोनों के उपर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर भेजा न्यायिक हिरासत।
Subscribe to my channel



