सहरसा बिहार दबंगों को समान उधार नहीं देना दुकानदार को पड़ा मंहगा।लाठी डंडे से दबंगो ने दुकानदार को पीटा।
दबंगों को समान उधार नहीं देना दुकानदार को पड़ा मंहगा।लाठी डंडे से दबंगो ने दुकानदार को पीटा।

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले में दबंगों ने बरपाया कहर। किराना जेनरल स्टोर के दुकानदार को समान उधार नहीं देने को लेकर जमकर पीटा।तस्वीर के माध्यम से साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे दबंगों ने किराना जेनरल स्टोर के दुकानदार को लाठी डंडे से पीट रहा है।मामला जिले के नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत नोला पंचायत स्थित रसलपुर चौक की बताई जा रही है।वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जुटी जांच में।
बतातें चले कि तीनों दबंगों में एक का नाम घोघन यादव दूसरे का नाम प्रह्लाद यादव और तीसरे का नाम पप्पू यादव बताता जा रहा है।जो आज गुरुवार को अमित किराना जेनरल स्टोर पहुँचा, जहां दुकानदार से सामान उधारी मांगा।जब दुकानदार देने से मना किया और पिछले पैसा की डिमांड किया तो दबंगों ने लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया।जो तस्वीर के माध्यम से देखा जा सकता है।वहीं हल्ला होने पर दबंगों ने मारपीट की घटना को अंजाम देकर दुकान से सामान और कुछ पैसे लेकर फरार हो गया।
वहीं पीड़ित दुकानदार अमित कुमार ने बताया कि आज गुरुवार को घोघन यादव,प्रह्लाद यादव,और पप्पू यादव मेरे किराना जेनरल स्टोर दुकान पर आया और समान उधारी मांगने लगा।जब समान उधारी नहीं दिए और पिछला बकाया मांगे तो तीनों मिलकर लाठी डंडे से मारना शुरू कर दिया।जब ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी तो दबंगों ने दुकान से सामान और कुछ पैसा था वो लेकर भाग गए।साथ ही साथ धमकी भी देते गया।
वहीं इस मारपिट मामले को लेकर डरहार ओपी अध्य्क्ष संजीव कुमार ने बताया की पीड़ित व्यक्ति के द्वारा आवेदन अप्राप्त है।आवेदन मिलने के बाद दोषी लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
*BYTE :-* पीड़ित दुकानदार अमित कुमार।