दिनदहाड़े किराना व्यवसाई पर अपराधियों ने चलाई गोली ! सीसीटीवी कैमरे में तस्वीर हुई कैद!
दिनदहाड़े किराना व्यवसाई पर अपराधियों ने चलाई गोली ! सीसीटीवी कैमरे में तस्वीर हुई कैद!

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* दिनदहाड़े किराना व्यवसाई पर अपराधियों ने चलाई गोली ! सीसीटीवी कैमरे में तस्वीर हुई कैद!
*एंकर :-* इस वक़्त की बड़ी खबर सहरसा से आ रही है जहां अपराधियों का आतंक बुलंद है और दिन दहाड़े अपराधियों ने किराना व्यवसाई पर गोली चलाई है। जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर मोहल्ले में बाईक पर सवार दो युवक ने एक किराना दुकानदार पर गोलियां के निशाना साधा लेकिन जैसे ही दुकानदार ने युवक को गोली तानते हुए देखा तो वह भाग गया लेकिन अपराधी गोली फायर करते हुए फरार हो गया और अपराधियों की सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी।
दरअशल बुधवार को दिन के लगभग 3 बजे के बीच में कुछ अज्ञात बदमाशों ने कृष्णा नगर में गोलियां चलाई जिसका की सब करतूत सीसीटीवी में कैद हुआ। इस मामले को लेकर जब छानबीन शुरू हुई तो पता चला कि अपराधी जमीनी विवाद में गोली किसी को मारने आयी थी। जिस जगह मामले सीसीटीवी में कैद हुई उस जगह के किराना दुकानदार कुणाल पंडित ने बताया कि हमको किसी से कोई लड़ाई नही है। लेकिन जब बाईक सवार अपराधी गोली चलाने लगे तो आगे बैठे युवक ने बताया कि यह नही है तो उक्त अपराधी ने मुझ को छोड़कर गोली उपर के तरफ चलाया। किसको अपराधी मारने आया था यह पता नही है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर अपराधी किसी को टारगेट करने गए थे लेकिन अपराधी विफल साबित हो गए। वैसे इस मामले की छानबीन में सदर थाना पुलिस जुट गई है और तत्काल मीडिया को कुछ भी बताने से खुद को बचते हुए नजर आ रही है। लेकिन जिस तरह आये दिन शहर के विभिन इलाकों में गोलियों का खेल बदस्तूर खेला जा रहा है उससे यही प्रतीत होता है कि पुलिस का भय अपराधियों पर खत्म होता दिख रहा है।
वहीं सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के द्वारा हवाई फायरिंग की गई है।सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।बदमाशों की पहचान की जा रही है।बहुत जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी।
Subscribe to my channel


