फिरोजाबाद पैदल चल देश की सेवा में योगदान दे नागरिक जीनू सिंह
पैदल चल देश की सेवा में योगदान दे नागरिक जीनू सिंह

जिला फिरोजाबाद

पैदल चल देश की सेवा में योगदान दे नागरिक जीनू सिंह
*फिरोजाबाद* *आज भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी जीनू सिंह के नेतृत्व में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जागरूक करते हुए आशावाद चौराहे से नलकूप कॉलोनी भारत टॉकीज तक पैदल मार्च किया गया*
*इस दौरान सहयोगी एवं कार्यकर्ता नारे लगाते नजर आए*
*भारत माता की जय,पेड़ बचाओ पौधे लगाओ, एक कदम स्वच्छता की ओर*
*उन्होंने कहा की ऑक्सीजन का महत्व तो हम सब भली-भांति जानते ही हैं पौधारोपण द्वारा ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं शुद्ध हवा को सुनिश्चित किया जा सकता है इसलिए उन्होंने पौधे लगाए है*
*मीडिया प्रभारी जीनू सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि आज 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है*
*उन्होंने आमजन से आग्रह करते हुए कहा कि वाहनों का कम प्रयोग करें,*
*खरीदारी करने जाते समय घर से कपड़े का सिला हुआ है बैग लेकर जाये*
*वेवजाय जलने वाली लाइटों को बंद रखें,*
*अपने आसपास जलभराव (गंदगी) जमा ना होने दें*
*पेड़ पौधों को नुकसान ना पहुंचाएं*
*इस मौके पर भाजपा मीडिया प्रभारी जीनू सिंह, सोनू सिंह, सूरज कुशवाह ,गोयल दिवाकर, समीर भाई, राशिद भाई ,अमित राठौर ,राहुल गुप्ता आदि समर्थक उपस्थित रहे*
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



