आगरा गायत्री शक्ति माता भगवती देवी राजकीय महिला स्नातकोतर महाविद्यालय में केंचुआ खाद्य प्रशिक्षण सम्पन्न
गायत्री शक्ति माता भगवती देवी राजकीय महिला स्नातकोतर महाविद्यालय में केंचुआ खाद्य प्रशिक्षण सम्पन्न

गायत्री शक्ति माता भगवती देवी राजकीय महिला स्नातकोतर महाविद्यालय में केंचुआ खाद्य प्रशिक्षण सम्पन्न!

आगरा 2 दिसम्बर, आंवलखेड़ा के माता भगवती राजकीय महिला महाविधालय में कौशल विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत केंचुआ खाद्य के निर्माण से संबंधित प्रशिक्षण दिए गए!
मिली जानकारी के अनुसार आगरा के आंवलखेड़ा स्थित माता भगवती राजकीय महिला महाविद्यालय में प्राचार्य एवं डॉ यशोधरा शर्मा के निर्देशन में कौशल विकास पाठ्यक्रम के तहत “वर्मी खाद्य”से संबंधित बीए की प्रथम छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिलाया गया! कार्यक्रम के व्यवस्थापक घनश्याम देवांगन, डॉ यशपाल, डॉ अनीता सह प्रभारी कौशल विकास पाठ्यक्रम गायत्री शक्ति आंवलखेड़ा के तत्वधान में सम्पन्न कराया गया जिसमे भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय आगरा 2020 -2021के अनुसार बी. ए.क़ी शिक्षा नीति के तहत सेमेस्टर 2020के तहत अनिवार्य होंगी, जिसमे केंचुआ खाद्य क़ी तकनीकि की जानकारी के तहत बी.ये. की प्रथम वर्ष की छात्राओं को दिलाया गया साथ ही जानकारी दी गई!इस अवसर पर महाविद्यालय की डॉ शुभा सिंह, डॉ उमेश कुमार शाक्य, डॉ मनोरमा यादव, सुरेन्द्र कुमार पटेल,संदीप ओझा,जीतेन्द्र, रफीक के अलावा महाविद्यालय की छात्रों की उपस्थिति छात्रों की उपस्थिति रही!
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



