चित्रकूट यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता संगोष्ठी के माध्यम से सीआईसी में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के सम्बन्ध में किया जागरूक
यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता संगोष्ठी के माध्यम से सीआईसी में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के सम्बन्ध में किया जागरूक

* चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
प्रेस नोट-चित्रकूट पुलिस
चित्रकूट जनपद में आज यातायात माह नवंबर 2022 के परिप्रेक्ष्य में आज दिनाँक-29.11.2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अतुल शर्मा के निर्देशन में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी यातायात श्री एस0पी0 सोनकर के पर्यवेक्षण में यातायात निरीक्षक श्री मनोज कुमार, टीएसआई श्री योगेश कुमार यादव एवं यातायात पुलिस द्वारा चित्रकूट इण्टर कॉलेज कर्वी में यातायात जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी में यातायात माह नवम्बर के क्रम में सभी को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी एवं पालन करने हेतु बताया सभी को अपने परिजन से यातायात नियमो का पालन करने हेतु बताए एवं 02 पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करने हेतु बताए जागरूक किया गया । वाहन चलाने के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग न करे बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाए 18 वर्ष की आय़ु पूर्ण होने के पश्चात अपना ड्राइविंग लाइसेंस अवश्य बनवाये । साइकिल व वाहन से स्कूल आते समय हमेशा अपने बायीं ओर चले एवं सावधीनपूर्वक वाहन चलाए । मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे -1090 वूमेन पावर लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर, 181 महिला हेल्पलाइन नंबर ,1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, 102 स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर , 108 एंबुलेंस सेवा हेल्पलाइन नंबर, 112 पुलिस आपातकालीन, 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर ,तथा थाने में स्थापित महिला हेल्प डेस्क व साइबर हेल्प डेस्क के बारे में जागरूक किया गया तथा उनकी समस्याओ को सुना गया तथा उन्हें सशक्त होने के लिए प्रेरित किया गया । गोष्ठी में वर्तमान में हो रहे साइबर अपराध के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी एवं सोशल साइट्स का प्रयोग सावधानीपूर्वक करने हेतु बताया गया ।
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया