सहरसा बिहार सहरसा में मधुमक्खी से राहगीर परेशान। राहगीरों को दौड़ा-दौड़ा कर काट रही मधुमक्खी, देखिए वीडियो।
सहरसा में मधुमक्खी से राहगीर परेशान। राहगीरों को दौड़ा-दौड़ा कर काट रही मधुमक्खी, देखिए वीडियो।

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* खबर सहरसा से है जहां इन दिनों राहगीरों को मधुमक्खी के अचानक हमले का वीडियो सोसल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है जहां आते जाते लोगों को मधुमक्खी हमले का शिकार होना पड़ रहा है। जो तस्वीर मधुमक्खी के हमले का सामने आ रहा है वो कोशी प्रक्षेत्र के डीआईजी शिवदिप लांडे के दफ्तर से लेकर एसपी लिपि सिंह के गोपनीय दफ्तर के बीच का बताई जा रही है। तकरीबन चार दिनों से मधुमक्खी का आतंक देखने को मील है जो तकरीबन दो दर्जन लोगों को अपना निशाना बना चूका है। तस्वीर में भी साफ तौर पर देख सकते है किस तरह राहगीर मधुमक्खी के आतंक से परेशान है। जो तस्वीर हम आपको दिखा रहे है वो सहरसा एसपी लिपि सिंह के गोपनीय दफ्तर के सामने का है जहां मधुमक्खी के शिकार व्यक्ति किस तरह मधुमक्खी के शिकार होने के बाद अपने चेहरे पर गमछा लपेट कर बचाव करते दिख रहे हैं। मधुमक्खी पैदल, साईकिल और मोटरसालिल से चलने वाले सभी लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसे में अचानक मधुमक्खी के हमले से मोटरसाकिल सवार दुर्घटना होने का भी डर बना रहता है।
Subscribe to my channel



