Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद सूचना का अधिकार विभाग टास्क फोर्स के महानगर संयोजक अजय यादव जी के पिता तुल्य चाचा जी के निधन पर जिला चेयरमैन डॉ बीएस गौतम के समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने उनके निज निवास नगला भाऊ पर जाकर एक शोक सभा
सूचना का अधिकार विभाग टास्क फोर्स के महानगर संयोजक अजय यादव जी के पिता तुल्य चाचा जी के निधन पर जिला चेयरमैन डॉ बीएस गौतम के समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने उनके निज निवास नगला भाऊ पर जाकर एक शोक सभा

टूंडला फिरोजाबाद

सूचना का अधिकार विभाग टास्क फोर्स के महानगर संयोजक अजय यादव जी के पिता तुल्य चाचा जी के निधन पर जिला चेयरमैन डॉ बीएस गौतम के समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने उनके निज निवास नगला भाऊ पर जाकर एक शोक सभा श्री प्रेम सिंह यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए की और उन्होंने बताया कि प्रेमपाल जी एक बहुत ही नेक दिल और समाजसेवी तथा युवाओं के मार्गदर्शक प्रेरणा श्रोत थे शोक सभा में भूपेंद्र सिंह राज यादव अजय यादव डॉ मनीष कुमार रणवीर सिंह राजीव मल्होत्रा अनिल यादव महेश चंद परमानंद सत्यपाल
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


