फिरोजाबाद नव निर्मित टिकट वितरण विंडो का शुभारम्भ सांसद द्वारा किया गया
नव निर्मित टिकट वितरण विंडो का शुभारम्भ सांसद द्वारा किया गया

टूंडला फिरोजाबाद

नव निर्मित टिकट वितरण विंडो का शुभारम्भ सांसद द्वारा किया गया!
टूंडला १९अक्टूबर, ग्रामीण इलाकों को रेल यात्रा करने वाले ग्रामीणों व लाइन पार मेँ रेल यात्रा करने बाले रेलयात्रियों की समस्या निराकरण हेतु रेल प्रसासन द्वारा नव निर्मित टिकट वितरण विंडो के उद्घाटन सांसद चंद्र सेन द्वारा किया गया!
मिली जानकारी के अनुसार रेल विभाग के द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन टूंडला द्वितीय प्रवेश द्वार को रेल विभाग द्वारा रेल यात्रियों की समस्या के निराकरण हेतु दक्षिणी प्रवेश द्वार पर निर्माण कराया गया था उस प्रवेश द्वार पर टिकट वितरण विंडो का उद्घाटन को सांसद चंद्र सेन जादौन द्वारा ५.३०दीप प्रज्जवलित कर श्री गणेश किया इस अवसर पर रेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं भाजपा कार्य कर्ता गणों की उपस्थित रहें!
फिरोजाबाद से आवाज इंडिया लाइफ से जिला प्रभारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



