आगरा सविता सेन महासभा सविता महासभा नंद समाज के प्रबुद्ध गणमान्य लोगों के सामने
सविता सेन महासभा सविता महासभा नंद समाज के प्रबुद्ध गणमान्य लोगों के सामने

आज दिनांक 25/11/2022कोआगरा में सविता सेन महासभा सविता महासभा नंद समाज के प्रबुद्ध गणमान्य लोगों के सामने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक जी द्वारा सविता सेन नंद समाज के लिए कुछ दिन पहले प्रयोग किए गए अपने शब्दों को वापस लिया गया और समाज को आश्वस्त किया कि भविष्य में समाज के प्रति इस तरह के शब्दों को नहीं कहा जायेगा माननीय उपमुख्यमंत्री जी द्वारा शहीद नगर स्थित स्वर्गीय जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कहा कि सविता सेन नंद समाज तो हमारे भाई बन्धु हैं इनका सम्मान हमारा सम्मान हैं भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया बृज क्षेत्र संयोजक जितेंद्र कुमार सविता जी के आवास पर हुई समाज के प्रबुद्ध गणमान्य लोगों की बैठक में माननीय उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी द्वारा समाज से क्षमा मांगी और समाज से निवेदन किया कि आगामी चुनावों में समाज भारतीय जनता पार्टी को समर्थन कर सहयोग करें बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरविंद मथुरिया चंद्रभान समाधियां राजू सविता जितेंद्र कुमार सविता विष्णु कुमार वर्मा रिंकू नीवोरिया मनीष सविता सतीश सविता कैप्टन जगदीश प्रसाद विजय सिंह सविता नरेंद्र आर्य भगवती प्रसाद राहुल आर्य मुकेश कुमार सविता विष्णु नीवोरिया जी डाक्टर दीपक वर्मा आदि लोग मौजूद थे
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



