Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
चित्रकूट चिल्ली मल पंप कैनाल अंतर्गत बरद्वारा माइनर सफाई कार्य का दृश्य
चिल्ली मल पंप कैनाल अंतर्गत बरद्वारा माइनर सफाई कार्य का दृश्य
चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
चिल्ली मल पंप कैनाल अंतर्गत बरद्वारा माइनर सफाई कार्य का दृश्य
चित्रकूट जनपद के तहसील राजापुर अंतर्गत चिल्ली मल पंप कैनाल के नेहरो का दृश्य आज हम आपको दिखा रहे हैं नहर विभाग के अधिकारियों से बात करने पर पता चला नहरों की सफाई चल रही है सफाई सचमुच चल रही है लेकिन अभी भी कई नहर की शाखाओं पर सफाई कार्य नहीं हो पाया है विभागीय अधिकारियों से चैनल के माध्यम से मांग किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से नहर की सफाई करवाते हुए जल्द ही नहर चलाएं ताकि समय से किसानों की गेहूं की फसल की बुवाई हो सके और समय से दूसरी फसलों को भी पानी मिल सके
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया