सहरसा बिहार केरला बोर्डिंग स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर धूमधाम से मनाया गया चिल्ड्रेन डे
केरला बोर्डिंग स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर धूमधाम से मनाया गया चिल्ड्रेन डे

*केरला बोर्डिंग स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर धूमधाम से मनाया गया चिल्ड्रेन डे*
सहरसा संवादाता सुभाष
सहरसा जिला के इस्लामिया चौक स्थित केरला बोर्डिंग स्कूल में को चिल्ड्रन डे के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर उल्लास पूर्वक मनाया गया।
मुख्य अतिथि राजद नेता रघुनाथ प्रसाद यादव, प्रिंसिपल रिया गुप्ता, निदेशक मुकेश कुमार, शिक्षक मनीष कुमार, बाबुल कुमार, समरेश सिंह, पूजा कुमारी स्वाति कुमारी, अर्जुन कुमार व शोभा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा केक काटकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गणेश वंदना, स्वागत गीत एवं देश भक्ति गीत गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगाया। डायरेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि इस स्कूल की स्थापना वर्ष दो हजार अट्ठारह में की गई थी।तबसे हर वर्ष बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस स्कूल में नर्सरी से 10वी तक बच्चों की पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम से की जाती है। उन्होंने बताया कि चिल्ड्रन डे के अवसर पर नृत्य नैना कुमारी,प्रिंस कुमार, आरती कुमारी, अजीत कुमार एवं गीत नेहा कुमारी, आदर्श कुमार ने अपने गायन से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री यादव ने बताया कि केरला स्कूल की शुरुआत शिवपुरी मोहल्ले में ही की गई थी। डायरेक्टर मुकेश कुमार एवं प्राचार्य रिया गुप्ता, के नेतृत्व में कड़ी मेहनत से बच्चों को आगे बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बच्चों को फुलवारी में लगे पौधों की तरह सीचने का काम कर रहे हैं जो बहुत ही सराहनीय है क्योंकि शिक्षित समाज ही आदर्श समाज माना गया।
Subscribe to my channel



