वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष मनीष कुमार को किया निलंबित
वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष मनीष कुमार को किया निलंबित

*स्टोरी :-* वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष मनीष कुमार को किया निलंबित, मुहर्रम के दौरान राजो रमपट्टी गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान थानाध्यक्ष की लापरवाही को देखते एसएसपी ने थानाध्यक्ष मनीष कुमार को किया निलंबित।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिला अंतर्गत कहरा प्रखंड अंतर्गत दिघीया गांव में मोहर्रम मेला में दो समुदाय में हुआ भिरंत।टेली फोनिक वार्ता के दो एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा की दो समुदाय के बीच का विवाद था इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे पाएंगे।वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जुटी जांच में।मिली जानकारी के अनुसार दो समुदाय के बीच झूला झूलने के दौरान दो समुदाय के बीच विवाद हुआ था।विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि लोग मारपीट पर उतारू हो गए।सूचना मिलते ही सदर एसडीओ प्रदीप झा,सदर एसडीपीओ संतोष कुमार,सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने भारी संख्यां में पुलिस बल बुलाकर उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ कर भगाया।
दर असल जिले के कहरा प्रखंड अंतर्गत सिरादेय पट्टी चौक पर मुहर्रम का मेला लगा हुआ था।जिसमें झूला झूलने को लेकर दो समुदाय में विवाद उतपन्न हो गया था।जिसके बाद ग्रामीण आपस में ही भीड़ गए थे।जिससे मेला परिसर में अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया।सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है।
वहीं मेला में दुकान कर रहे बिक्की कुमार की माने तो झूला तरफ मार हुआ।जिसमें एक व्यक्ति जख्मी हुआ जिसको सदर अस्पताल भेजा गया।उसके बाद आधे घण्टे में फिर मारपीट हुआ लाठी डंडे से।और मारपीट के बाद मेला बंद हो गया।मारपीट झूला तरफ हुआ था।और हिन्दू मुस्लिम में मारपीट हुआ था।उन्होंने ये भी बताया कि तकरीबन 15,20 लड़का उत्पात मचा रहा था।
Subscribe to my channel


