
*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों का बवाल। बीपी मंडल कॉलेज के छात्रों में मारपीट।कमेंटबाजी का आरोप। सहरसा में रेलवे ट्रैक किया जाम।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ आज सहरसा इंजियनियरिंग कॉलेज की छात्र और छात्राएं रेलवे ट्रैक जाम कर कर रहे हैं उग्र प्रदर्शन।मामला बीते कल सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्र और छात्राएं मधेपुरा खेलने गया था।उसी दौरान जीत और हार को लेकर विवाद हुआ।सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम जीत गयी थी।इसी मामले को लेकर मधेपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा के साथ भद्दी भद्दी टिपणियां की गई।जब इसका छात्र के द्वारा विरोध किया गया तो वहां के छात्र गेट बंद कर छात्रा और छात्र के साथ जमकर मारपीट की जिसमें कई सहरसा के छात्र और छात्राएं जख्मी हो गया।इसी मामले को लेकर आज सहरसा इंजियनियरिंग के छात्र और छात्राएं रेलवे ट्रैक को जाम कर कॉलेज के प्रिंसिपल और प्रशासन के विरुद्ध रोषपूर्ण प्रदर्शन कर रहे है।
वहीं थर्ड ईयर की छात्रा नंदनी सिंह की माने तो कल हमलोग मधेपुरा कालेज गए थे क्रिकेट का टूर्नामेंट खेलने।।और हमारी टीम जीत रही थी।और वो लोग शुरू से ही चीटिंग कर रहा था फिर भी हमलोग ही जीते।तभी से वो लोग हमलोगों का टारगेट कर रहे थे जो ये लोग क्यों जीत गया।उसके बाद हमलोगों का डिबेट टीम भी हुआ वो लोग डिबेट टीम में फाइनल में भी नहीं पहुंचा।हमलोगों की डिबेट टीम बहुत अच्छी थी वो भी हमलोग जीते।इसी मामले को लेकर वो लोग गेट पटकना शुरू कर दिया और झुंड बनाकर मारपीट करने पर उतारू हो गए।हमारे स्पोर्ट्स के टीचर समझने बुझाने की कोशिस भी किये फिर भी नहीं माना।उसके बाद गलत टिपणी करने लगा जो भावी है अछि है भावी के साथ फ़ोटो लो।उसके बाद और कॉमेंट करने लगा।जब हमलोगों को बचाने आये छात्र बोला क्यों फ़ोटो लोगे।उसके बाद वो लोग कूद पड़े हमलोगों पर और मारपीट करने लगे।हमलोगों की प्रिंसिपल मांग है हमलोगों का प्रिंसिपल कुछ नहीं कर रहा है।प्रिंसिपल बोल रहा है क्यों खेलने गयी थी।हमलिगों के पास टैलेंट है तो क्यों नहीं जाएंगे।
वहीं रेल ट्रैक जाम को छुड़ाने आयी सदर थाना की सब इंस्पेक्टर सुजाता मैम की माने तो रेलवे ट्रैक जाम किया गया है उसको हटाया जा रहा है।अगर ये छात्र नहीं मानेंगे तो ये लोग पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।ये लोग के साथ मधेपुरा में मारपीट की गई थी।
Subscribe to my channel


