फिरोजाबाद अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने बच्चों को बैग भेंटकर मनाया बाल दिवस
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने बच्चों को बैग भेंटकर मनाया बाल दिवस

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने बच्चों को बैग भेंटकर मनाया बाल दिवस
आगरा। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के तत्वधान में बाल दिवस समारोह एवं आगरा मंडल महिला कार्यकारिणी की घोषणा कार्यक्रम रुनकता स्थित सेठ श्यामलाल इंटर कॉलेज आगरा में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमंत गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
राष्ट्रीय कार्यकारी महिला अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल ने महिला शक्ति का आह्वान करते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी सफल भूमिका निभा रही है, साथी ही देश व समाज की सेवा के लिए तत्पर है। अतः निकाय चुनावों में महिला शक्ति बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी दावेदारी प्रस्तुत करें। इसी क्रम में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने महिला मंडल की कार्यकारिणी को शपथ दिलाते हुए कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी समाज की मुख्यधारा से जोड़ना ही हम सभी का मुख्य कार्य होना चाहिए। तभी हम समाज में बदलाव लाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि आगरा में वैश्य समाज बहुसंख्यक है तथा अधिकांश वार्डो में वैश्य समाज निर्णायक की भूमिका का निर्वहन करता है। अतः वैश्य समाज निकाय चुनावों में अपनी भूमिका के लिए पूरी शक्ति से तैयार रहकर अपनी दावेदारी प्रस्तुत करें। कार्यक्रम संयोजक एवं मंडल महिला अध्यक्ष हेमलता अग्रवाल ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए राखी अग्रवाल को महामंत्री, रेखा खंडेलवाल, प्रीति सिंघल, मीना गर्ग, शशि गोयल बबीता अग्रवाल को मंडल उपाध्यक्ष तथा सरिता अग्रवाल, अंजनी अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, रजनी अग्रवाल को मंडल मंत्री और पूजा बंसल को कार्यालय मंत्री, ममता गोयल को मंडल संगठन मंत्री, रुचि अग्रवाल, नीतू अग्रवाल को मंडल सदस्य बनाया। समारोह में बाल दिवस के उपलक्ष में बच्चों को स्कूल बैग का वितरण किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित राष्ट्रीय महासचिव अनुराग अग्रवाल, महिला प्रदेश अध्यक्ष ममता सिंघल, प्रदेश प्रवक्ता शीतल अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंघल, महानगर महिला अध्यक्ष विनीता गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री अमित अग्रवाल, प्रदेश सचिव पियूष तायल, वैश्य सेना महानगर अध्यक्ष रवि गोयल, मंडल उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel

