सहरसा बिहार पैंथर जवान बाईक से एक को मारा ठोकर हुई मौत। परिजन ने लगाए पैंथर जवान पर लाठी से पीटकर हत्या करने का आरोप
पैंथर जवान बाईक से एक को मारा ठोकर हुई मौत। परिजन ने लगाए पैंथर जवान पर लाठी से पीटकर हत्या करने का आरोप

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* सदर थाना क्षेत्र के बुद्धा पब्लिक स्कूल के पास अनियंत्रित बाइक सवार पैंथर जवान ने एक 55 वर्षीय बुजुर्गों को ठोकर मार दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया जख्मी को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है जानकारी अनुसार मृतक का नाम समसुल खान है जो सदर थाना क्षेत्र के हकपारा का रहने वाला बताया जा रहा है शनिवार को वह अपने दुकान बुद्धा पब्लिक स्कूल के पास था तभी एक बिना नंबर के मोटरसाइकिल पर सवार पैंथर जवान ठोकर मार दिया जिससे वह जख्मी हो गए और इलाज के दौरान मौत हो गया मृतक के परिजनों के द्वारा बताया जा रहा है कि शमशुल खान साइकिल का दुकान करता था बुद्धा पब्लिक स्कूल के साइड में पैंथर जवान अनियंत्रित तरीका से मोटर साईकिल चला रहे थे जिससे ठोकर लगने से इनकी मौत हुई है इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सदर थाना की पुलिस पहुंची है।
*BYTE :-* मृतक के पुत्र।
*BYTE :-* मोहम्मद मासूम मृतक के भतीजा।
Subscribe to my channel



