सहरसा बिहार मामूली विवाद में दो युवकों के बीच चली चाकू। एक युवक को छाती में लगी चाकू। जख्मी युवक सदर अस्पताल में भर्ती
मामूली विवाद में दो युवकों के बीच चली चाकू। एक युवक को छाती में लगी चाकू। जख्मी युवक सदर अस्पताल में भर्ती

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले में बीते शनिवार को देर रात आपसी विवाद में दो युवकों के बीच चली चाकू।जिसमें एक युवक की छाती में चाकू लग गयी।जिससे बुरी तरह से युवक जख्मी हो गया है। आनन फानन में परिजनों के द्वारा जख्मी युवक को नजदीक के पीएचसी नवहट्टा ले गया जहां डॉ ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल किया रेफर जहां जख्मी इलाजरत है।घटना सहरसा जिले के नवहट्टा थानां क्षेत्र का बताया जा रहा है।
जानकारी हो कि बीत कल शनिवार को एक चाय दुकान पर दोनो युवक चाय पी रहा था उसी दौरान कोई बात को लेकर दोनो युवक में तू तू मैं मैं होने लगा ।बात इतना आगे बढ़ गयी कि एक युवक जिसका नाम राणा बताया जा रहा है वो मोहम्मद करीम को छाती में चाकू मारकर फरार हो गया।आनन फानन में परिजनों के द्वारा जख्मी को नजदीक के पीएचसी ले गया जहां डॉ ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।जहां जख्मी इलाजरत है।
वहीं परिजन ने इस घटना को लेकर बताया कि बीते शनिवार को एक चाय दुकान पर दोनो युवक चाय पी रहा था।पता नहीं दोनो में किस बात को लेकर बहस हुई ये हमलोगों को पता नहीं है। और पहले से भी कोई विवाद नहीं था।चाय पीने के दौरान ही राना नामका लड़का मोहम्मद करीम को छाती में चाकू मारकर फरार हो गया।
वहीं नवहट्टा थानां अध्य्क्ष सरोज कुमार ने बताया कि चाकू बाजी की घटना की सूचना मिली है।आवेदन अभी नहीं मिला है।आवेदन मिलने के उपरांत जो भी इस घटना में शामिल है उसे बख्सा नहीं जाएगा।
*BYTE :-* परिजन।
Subscribe to my channel



