बांदा ग्राम पंचायत पछौहा ब्लॉक कमासिन में विराट इनामी दंगल का आयोजन
ग्राम पंचायत पछौहा ब्लॉक कमासिन में विराट इनामी दंगल का आयोजन

*बांदा उत्तर प्रदेश न्यूज़
ग्राम पंचायत पछौहा ब्लॉक कमासिन में विराट इनामी दंगल का आयोजन
उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा थाना कमासिन क्षेत्र की ग्राम पंचायत पछौंहा के सरहन वाले भैरव बाबा स्थान में इस वर्ष प्रथम बार इनामी दंगल की परंपरा का शुभारंभ ग्राम प्रधान कौशल नरेश द्विवेदी के आयोजकत्व में संपन्न हुआ। इंद्रेश द्विवेदी भाजपा उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में यह आयोजन शुरू हुआ। मुख्य अतिथि विधायक विशंभर सिंह यादव रहे। निर्णायक मंडल में गांधी बाबा, तीरथ प्रसाद करवरिया और राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय फौजी ने कुश्तियों के निर्णय को बखूबी निभाया ।प्रथम बार के इस दंगल के आयोजन में ग्राम सभा,व क्षेत्रीय लोगों ने भारी संख्या मे उपस्थित होकर दंगल में पहलवानों की कुश्ती यों का आनंद लिया। दूरदराज से आए हुए पहलवान व स्थानीय पहलवानों ने दंगल में अपने दांव-पेंच दिखाएं। पहलवान राजेश् मरका का विशाल राजस्थान के बीच कड़ा मुकाबला रहा और कुश्ती बराबरी पर छूटी वही भोला पहलवान मथुरा व अमित दिल्ली के बीच मुकाबला शानदार रहा ,भोला मथुरा ने अपने दांव-पेंच से अमित दिल्ली को हराया। लोकेश पहलवान आगरा व सोनू पंजाब के बीच मुकाबले में 21000 का इनाम रखा गया था, जिसमें सोनू पंजाब ने अपने प्रतिद्वंदी आगरा के पहलवान को हराकर इनाम की राशि जीता। आयोजक मंडल की तरफ से गदा भी भेंट की गई। इसी के साथ उमाशंकर मऊ व भूरा बनारस के बीच मुकाबला हुआ जिसमें स्थानीय पहलवान ने बाजी मारी, इसी के साथ ही कई दर्जन बाहरी व स्थानीय पहलवानों ने अपने दांवपेच का प्रदर्शन किया ।दंगल में विधायक विशंभर यादव व राजा विश्वकर्मा जिला पंचायत सदस्य ने कई पहलवानों के हाथ मिलवाकर कुश्ती प्रारंभ कराया। इस मौके पर दूरदराज के पहलवान क्षेत्र के पहलवान कई ग्राम पंचायतों के सम्मानित ग्राम प्रधान क्षेत्र के जिले के सम्मानित जनता जनार्दन काफी अधिक संख्या में मौजूद रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel


