कानपुर अखिल भारतीय साहित्य परिषद न्यास का दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग हुआ संपन्न
अखिल भारतीय साहित्य परिषद न्यास का दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग हुआ संपन्न

कानपुर उत्तर प्रदेश न्यूज़

अखिल भारतीय साहित्य परिषद न्यास का दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग हुआ संपन्न ।
कानपुर जनपद में नारायणा इंजीनियरिंग कॉलेज रतनपुर कानपुर पनकी मे अखिल भारतीय साहित्य परिषद न्यास का सफल कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ।कानपुर – बुंदेलखंड प्रांत के 14जनपदों से विद्वान मनीषियों ने किया प्रतिनिधित्व दो दिवसीय प्रशिक्षण में प्रत्येक दिवस 4सत्रों में दिया गया प्रशिक्षण।रात्रि में काव्य गोष्ठी हुई। देश हित में लेखनी को धार देने के गुर सिखाए गए। अंतिम दिवस में राष्ट्रीय अध्यक्ष dr सुशील चंद्र ने कार्यकर्ताओं को दिया देश की अखंडता संप्रभुता एवम संस्कृति के संवर्धन में अपनी लेखनी चलाने की सिख। सभी विद्वानों का स्वागत अभिनंदन किया गया इस मौके पर चित्रकूट बांदा हमीरपुर महोबा राठ झांसी कानपुर लखनऊ जालौन ललितपुर कानपुर नगर कानपुर देहात औरैया आदि कई जिलों से सम्मानित विद्वान व विदुषी के साथ अतिथि श्रंखला में परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री ऋषि कुमार मिश्रा राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ पवन पुत्र बादल ने प्रांत के इस प्रशिक्षण वर्ग में आए सभी कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने एवम विस्तार करने का प्रशिक्षण देते हुए सभी को एक जुट होकर अखंड भारत की संस्कृति को विश्व पटल पर स्थापित करने का दिलाया संकल्प।राष्ट्रीय मंत्री dr साधना बलवते जी ने संगठन के कार्यों का दिया प्रशिक्षण। प्रदेश महामंत्री डॉक्टर महेश पांडे ने आए सभी प्रशिच्छुओं को लोक देवता,लोक संस्कृति को दृष्टिगत रखते हुए जन मानस के पटल पर राष्ट्र भाव से ओत प्रोत रचनाओं को करने का आह्वान किया। प्रांतीय अध्यक्ष प्रहलाद बाजपेई ने सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्राप्त कर लेखनी को सकारात्मक दृष्टि में चलाने का आग्रह करते हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।प्रांत संगठन मंत्री महेंद्र शुक्ला शिवकमल मिस्र रेवती रमण पाठक ,आरती उपाध्याय सहित वरिष्ठ कनिष्ठ कार्यकर्ताओं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



