गढ़वा झारखंड जिला विधिक सेवा प्राधिकार सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिला विधिक सेवा प्राधिकार सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया


संवाददाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
गढ़वा जिला के कांडी प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय जिला विधिक सेवा प्राधिकार सह सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुवात सीजीएम अभिनव कुमार अंचलाधिकारी अजय कुमार दास प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीजीएम अभिनव कुमार ने कहा कि समाज में दो प्रकार के लोग होते हैं जिनमें शिक्षित व अशिक्षित लोग शामिल होते हैं अशिक्षित लोगों के पास जानकारी के अभाव में सुविधाओं की कमी रहती है इस प्रकार का आयोजन अशिक्षित लोगों को जानकारी देने के लिए हमेशा किया जाता है प्राधिकार द्वारा महिलाओं बच्चे व गरीबों को कानून की सहायता मुफ्त में मिलती है कानूनी सहायता पाने के लिए पीएलबी के माध्यम से या सीधे जिला में आकर आवेदन किया जा सकता है उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि छोटे-छोटे मामले सहित बैंकिंग, पोस्ट ऑफिस आदि में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर प्राधिकार द्वारा तुरन्त सहायता प्रदान की जाती है उन्होंने कहा कि अपनी बेटी को साक्षर बनाएं व कम उम्र में शादी ब्याह न करें उन्होंने डायन-भूत के प्रति भी लोगों को जागरूक किया कहा कि आगामी 12 नवम्बर को लोक अदालत लगाया जाएगा जिसमें आपसी समझौते वाले मामले निपटाए जाएंगे ।
Subscribe to my channel


