सहरसा बिहार ग्रामीण चौकीदार ने बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी के विरुद्ध एसपी को दिया आवेदन
ग्रामीण चौकीदार ने बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी के विरुद्ध एसपी को दिया आवेदन

रिर्पोट- ललन कुमार सहरसा बिहार
एंकर- बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार थाना अंतर्गत बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी ग्रामीण चौकीदार विजय पासवान सहरसा एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।लिखित आवेदन में कहा है की बीते 5 सितंबर को मेडिकल रिपोर्ट करवाने के लिए भागलपुर जाने का चालान पुलिस शिविर प्रभारी संजय दास के द्वारा दिया गया था । जिसके लिए मैं तैयारी में लगा हुआ था।इसी दौरान पुलिस शिविर प्रभारी संजय दास ने मेरे पूर्व के ड्यूटी स्थल बैजनाथपुर – घैलाढ़ मुख्य मार्ग स्थित मुशहरनियां गांव के पास सीमा पर जाकर फोन किया । तुम अपने ड्यूटी पर तैनात नही है इसके जवाब में ग्रामीण चौकीदार विजय पासवान ने कहा की ड्यूटी को छुड़ाकर आप मुझे मेडिकल जांच रिपोर्ट के लिए भागलपुर का कमान दे दिए है तो फिर मैं कैसे ड्यूटी पर तैनात रहूंगा।इसी बात को लेकर पुलिस शिविर प्रभारी ने मेरे निजी घर पर पूरे दल बल के साथ पहुंचा और गाली गलौज करने लगे जिसका विरोध किया तो नौकरी से निकाल देने का धमकी दिया और मेरे साथ अभद्र व्यवहार भी किया।
Subscribe to my channel



