रविदास चौक के पास चाय की दुकान में लगी आग सिलेंडर ब्लास्ट से मची अफरा-तफरी।
रविदास चौक के पास चाय की दुकान में लगी आग सिलेंडर ब्लास्ट से मची अफरा-तफरी।

*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777.
*स्टोरी :-* रविदास चौक के पास चाय की दुकान में लगी आग सिलेंडर ब्लास्ट से मची अफरा-तफरी।
*एंकर :-* सहरसा शहर के रविदास चौक के समीप एक चाय की दुकान में अचानक आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में दुकान जलकर खाक हो गई। इस दौरान दुकान में रखा एक छोटा गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया, जिससे आग और भयावह हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। इसी बीच किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की गाड़ी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद करीब 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के समय दुकान में कोई मौजूद नहीं था। दुकान के मालिक चंदेश्वरी राम किसी काम से बाहर गए हुए थे। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट या अन्य किसी वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
इस घटना में दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस आगजनी में करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
Subscribe to my channel

