सहरसा बिहार दो दिन पूर्व गायब बालक सुलिंदाबाद में मिला
दो दिन पूर्व गायब बालक सुलिंदाबाद में मिला

रिर्पोट- ललन कुमार सहरसा बिहार
एंकर- बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार थाना अंतर्गत चन्दौर पश्चिमी पंचायत स्थित समदा गांव वार्ड नंबर 11 निवासी सुरेश मेहता के पुत्र सत्यम कुमार बीते 25 अक्टूबर को दिन में घर से खाना खाकर समदा बाजार अपने दुकान पर जा रहा था, जो देर संध्या तक नहीं तो दुकान पर पहुंचा और नहीं घर लोटकर आया। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने अपने रिश्तेदार एवं आस पास में पता किया लेकिन उसका पता नहीं चला। उसके बाद थक हार कर पीड़ित पिता सुरेश मेहता ने सौरबाजार थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई। अपनी पुत्र की बरामदगी को लेकर लिखित आवेदन भी दिए। सोशल मीडिया पर गायब बालक की खबर भी चली । जिसके बाद 27 अक्टूबर की सुबह सुलिंदाबाद में भटकते हुए बालक को देख एक व्यक्ति ने उसे पूछ ताछ किया और पीड़ित परिवार को फोन से सूचना दिया। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने सुलिंदाबाद पहुंचकर अपने पुत्र को गले लगा लिया। पीड़ित परिवारों में गायब बालक बरामद को लेकर खुशी है।
Subscribe to my channel


