सहरसा बिहार अर्ग देकर अस्ताचल सूर्य को किया प्रणाम। पूर्व मंत्री ने भाष्कर मोहत्सव को लेकर सरकार पर कसे तंज
अर्ग देकर अस्ताचल सूर्य को किया प्रणाम। पूर्व मंत्री ने भाष्कर मोहत्सव को लेकर सरकार पर कसे तंज

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*ANCHOR :-* सहर वासियों ने सहर के रक्त काली चौसठ योगनी धाम स्तिथ मत्स्यगंधा झील पर छठ व्रतियों की काफी भीड़ दिखी वहीं सहर के शंकर चौक,मसोमात पोखर सहित सहर के विभिन्न घाटों पर अस्ताचल सूर्य को अर्ग देकर भगवान भाष्कर की पूजा अर्चना। वहीं पूर्व मंत्री सह भजपा विधायक डॉ आलोक रंजन एवं जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अपने काफिला के साथ सहर के तमाम घाटों का भर्मण कर सहर वासियों को छठ की शुभकामना दी। साथ ही भाष्कर मोहत्सव को लेकर भी पूर्व मंत्री सह भजपा विधायक ने मौजूदा सरकार पर तंज कसा। बताते चले कि एनडीए गठबंधन की सरकार में आलोक रंजन युवा एवं पर्यटन मंत्री थे और उन्होंने भाष्कर महोत्सव का आगाज किया था जो सरकार बदलते ही खत्म हो गया। इसबार भाष्कर मोहत्सव की चर्चा तक नही हुई।जबकि पिछले साल पूरे बिहार में भाष्कर मोहत्सव का आगाज हुआ था और बिहार लोगों ने इस पहल को सराहा भी था।
वहीं जाप सुप्रीमों ने भी भाष्कर महोत्सव को लेकर दिए बयान
इस दौरान सभी घाटों पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की चौकसी बनी रही।
*BYTE :-* राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव,पूर्व सांसद सह जाप सुप्रीमों।
*BYTE :-* डॉ आलोक रंजन,पूर्व मंत्री सह भजपा विधायक,सहरसा।
Subscribe to my channel



