फिरोजाबाद क्लब फुट से पीड़ित गोलू अब आम बच्चों की तरह चल पाएगा-डा.गौतम
क्लब फुट से पीड़ित गोलू अब आम बच्चों की तरह चल पाएगा-डा.गौतम

फिरोजाबाद- क्लब फुट से पीड़ित गोलू अब आम बच्चों की तरह चल पाएगा-डा.गौतम
शिकोहाबाद । नगला सूरज निवासी श्रीकांत के आठ माह के बच्चे गोलू का संयुक्त जिला अस्पताल में क्लब फुट (टेढ़े-मेढ़े पैर) का निःशुल्क उपचार चल रहा है। पेशे से खेती का काम करने वाले श्रीकांत बच्चे को सही समय पर इलाज मिलने से खुश है। संयुक्त जिला अस्पताल शिकोहाबाद में श्रीकांत के बच्चे की तरह ही अन्य छह और बच्चों का उपचार किया जा रहा है।
संयुक्त जिला अस्पताल के ऑर्थों सर्जन डा. आकाश गौतम ने बताया कि क्लब फुट एक जन्मजात विकृति है। जिसमें बच्चे के पैर के पंजे अंदर की ओर मुड़े होते हैं या उनमें कुछ कमियां होती हैं। ऐसे बच्चों का इलाज अब संभव हो गया है। इस विकृति को पोनसेटी पद्धति से पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है। मिरेकल फीट फाउंडेशन फॉर एलिमिनेटिंग ने क्लब फुट बीमारी दूर करने का यह बीड़ा उठाया है।
संयुक्त जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एसपी शर्मा ने कहा कि अस्पताल में क्लब फुट क्लीनिक की शुरुआत सितंबर 2022 से हो चुकी है और छह बच्चों का उपचार भी शुरू हो चुका है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के डीईआईसी मैनेजर मनीष गोयल ने बताया कि हमारी टीम क्लब फुट ग्रसित बच्चों को चिन्हित करने तथा उनका उपचार कराने में संस्था की मदद कर रही है।
मिरेकल फीट फाउंडेशन के ब्रांच मैनेजर विशाल सक्सेना ने कहा कि बच्चों में क्लबफुट का उपचार के लिए संस्था ने आरबीएसके और एनएचएम के साथ करार किया है जिसके तहत बच्चों के निशुल्क उपचार की व्यवस्था अस्पताल में की गई है। संस्था के प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव सत्येंद्र सिंह ने कहा कि संस्था क्लब फुट बच्चों का उपचार के दौरान प्लास्टर व विशेष प्रकार के जूते भी प्रदान करती है।
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


