गढ़वा झारखंड शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत को लेकर प्रखंड के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और मृतक को दी श्रद्धांजलि
शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत को लेकर प्रखंड के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और मृतक को दी श्रद्धांजलि


संवादाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड अंतर्गत दिन गुरुवार को शाम को कांडी के युवा राजद जिला अध्यक्ष विनित कुमार के तत्वधान में कांडी नवल इंडियन गैस एजेंसी से लेकर डूमर सोता मोड़ तक कैंडल मार्च निकाला गया आपको बता दें कि विगत 20 जुलाई को तीसरी कक्षा के छात्र इंद्र मेघवाल ने पानी की मटकी को छू लिया था पिता का आरोप है कि इसके बाद टीचर छैल सिंह ने बच्चे की पिटाई की थी जिसके कारण दलित छात्र की मौत का मामला सामने आया है ।यह मामला सायला थाना क्षेत्र के सुराणा गांव की है। जानकारी के मुताबिक गांव के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में पढ़ने वाला दलित छात्र को स्कूल में पानी की मटकी को छूने पर टीचर ने उसे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई पिछले 24 दिन से बच्चे का अहमदाबाद में इलाज चल रहा था इससे पहले उदयपुर में भी इसका इलाज चल रहा था पिता देवा राम ने बताया कि स्कूल में जातिवाद के नाम पर मेरे बेटे की पिटाई की गई थी इलाज के दौरान सुबह करीब 11:00 बजे छात्र की मौत हो गई जिसको लेकर आज कांडी मुख्य बाजार में जमके नारेबाजी हुई। और कहा कि छैल सिंह को फांसी दो फांसी दो गहलोत सरकार हाय -हाय गहलोत सरकार मुर्दाबाद के नारों से पूरी कांडी बाजार गूंज उठी वहीं युवा राजद जिला अध्यक्ष विनित कुमार ने कहा कि शिक्षक के द्वारा सिर्फ पानी पीने के लेकर छात्र को पीट-पीटकर हत्या कर दिया गया वहीं आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी दलित गुलाम की जिंदगी जी रहे हैं दलित अपने हक की लड़ाई लड़ रहे है छोटी सी मात्र गलती उसकी थी कि शिक्षक का घड़ा छू दिया था और वहीं राजस्थान में कांग्रेस के गहलोत सरकार पर कड़ी निंदा की और कहा कि कोई भी सरकार उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई अभी तक नहीं कि राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी ने कोई एक्शन नहीं लिया और उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को हम दलित समाज मिलकर उखाड़ फेंकने का काम करेंगे वही जिला परिषद प्रतिनिधि ने भी कड़ी शब्दों में ऐसी घटना ह्रदय विदारक घटना की कड़ी विरोध की और कहा कि अगर उस बच्चे को न्याय नहीं मिला तो हम सब इसकी कड़ी से कड़ी विरोध करेंगे। इसके बाद कर्पूरी ठाकुर चौक के पास छात्र इंद्र मेघवाल को लोगों ने श्रद्धांजलि दी वहीं मौके पर उपस्थित लोग इस प्रकार थे। युवा राजद जिला अध्यक्ष विनीत कुमार कांडी उत्तरी भाग 4 जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार प्रिंस कुमार ठाकुर ,सुशील कुमार रवि ,अजय कुमार पासवान, , नूरूल खां, विजय राम, वीरेंद्र राम, राजू राम, संजीत कुमार, तमाम कांडी प्रखंड क्षेत्र की जनता मौजूद थे।
Subscribe to my channel

