सहरसा बिहार छठ व्रती महिला की चाकू मार हत्या। नाबालिग ने दिया हत्याकांड को अंजाम। पटाखा फोड़ने से मना करने पर मारा चाकू
छठ व्रती महिला की चाकू मार हत्या। नाबालिग ने दिया हत्याकांड को अंजाम। पटाखा फोड़ने से मना करने पर मारा चाकू

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।

*एंकर :-* लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर खरना की उपवास कर रही एक 45 वर्षीय महिला छठ व्रती को नाबालिक ने चाकू मार मौत की नींद सुला दिया. शनिवार को दोपहर दो से तीन बजे के बीच नाबालिग ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी वार्ड संख्या दो की है. घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. घटना को लेकर इलाके में चारों तरफ आरोपित नाबालिक को लेकर चर्चाएं हो रही है. मृतका छठ व्रती का नाम शीला देवी (45) है, जो पटोरी वार्ड संख्या दो के रहने वाले नितेश महतो की पत्नी है. मृतका के बेटे सुजीत व रोहित ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी मां शीला देवी छठ व्रत का खरना के उपवास में थी. इसी दौरान गांव के ही रहने वाले बैजनाथ राय के नाबालिक पुत्र घर के सामने पटाखा फोड़ रहा था. मा ने पटाखा फोड़ने से मना कर उसके घर जाकर नाबालिक की मां बसंती देवी को मना करने को बोल रही थी. तभी पीछे से पहुंच नाबालिग ने मां को बाये पजरे में चाकू से वार कर दिया. उपवास में रहने के कारण चाकू के वार को मां सहन नहीं कर सकी. चाकू से वार किए जाने के तुरंत बाद मां को उपचार के लिए घायलवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मां को मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही बिहरा थानाध्यक्ष अकमल हुसैन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे आरोपित नाबालिक को हिरासत में ले लिया है. घटना को लेकर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रथम दृष्टया मिली जानकारी के अनुसार आपसी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
*BYTE :-* रोहित कुमार मृतक महिला का पुत्र।
*BYTE :-* नीतीश महतो मृतक महिला का पति।
Subscribe to my channel

