बांदा बांदा प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्रेन मशीन के द्वारा एक साथ बैठे दो युवकों को रौंदा मौके पर मौत
बांदा प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्रेन मशीन के द्वारा एक साथ बैठे दो युवकों को रौंदा मौके पर मौत

बांदा उत्तर प्रदेश न्यूज़
*बांदा प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्रेन मशीन के द्वारा एक साथ बैठे दो युवकों को रौंदा मौके पर मौत*
उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा के थाना अतर्रा के ग्राम दिखीवारा अंश छोटू यादव के पुरवा के रहने वाले 1-सत्येंद्र 19 वर्ष पुत्र पट्टू यादव 2- संतोष उम्र 13 वर्ष पुत्र राजाबाबू को बड़ी बेरहमी से क्रेन मशीन के द्वारा दोनों को रौंदा बड़ी हृदय विदारक घटना सामने आई है जिसमें दो युवक जो कि पेड़ की छांव में बैठे हुए थे एक अनियंत्रित क्रेन मशीन ने पहिया तले कुचल दिया
यह पूरा मामला बांदा प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग का है जहां पर महुआ के पेड के नीचे बैठे दो किशोरों को क्रेन मशीन के चालक ने बुरी तरह से कुचल दिया जिससे कि 2 किशोरों की मौके मैं ही मौत हो गई
जिससे परिजनों के द्वारा जानकारी मिली कि वह अपने खेत देखने के लिए आए थे जिससे की खेत मे गाय ना हो ताकि फसल का नुकसान ना कर सके हृदय विदारक होकर सैकड़ों ग्रामीणों ने बांदा प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्रेन मशीन से कटे पडे शव को जिला अधिकारी के आने तक की मांग पर अड़कर जाम लगा दिया जिसके उपरांत घंटों अतर्रा थाना के साथ-साथ कई थानों के पुलिस पहुंच कर बड़ी मशक्कत के बाद महिला आयोग के जिला अध्यक्ष प्रभा गुप्ता व सांसद आरके सिंह पटेल के कड़ी कार्यवाही व शासन से मदद के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला इसी करण लगभग डेढ़ घंटे तक चक्का जाम रहा जिससे कि एक तरफ सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे जिसके कि यातायात पूरी तरह ठप रहा तो वहीं दूसरी तरफ शव के पास जमा परिजनों ने विलाप से लोगों की आंखों में आंसू आ गए इस मौके पर पुलिस प्रशासन परिजन सुनील यादव और क्षेत्रीय ग्रामीण अधिक संख्या में मौजूद रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



