फिरोजाबाद बुराइयों को त्यागकर अच्छाइयों का अनुशरण करें-मुनि श्री
बुराइयों को त्यागकर अच्छाइयों का अनुशरण करें-मुनि श्री

टूंडला फिरोजाबाद
बुराइयों को त्यागकर अच्छाइयों का अनुशरण करें-मुनि श्री
-पिच्छिका परिवर्तन समारोह में सुनाए प्रवचन
टूंडला। प्रवचन सुनने मात्र से जितने पुण्य लाभ की प्राप्ति होती है। उससे कहीं अधिक उनका अनुशरण करने से होती है। हमें इन प्रवचनों को सुनकर उनका अपने जीवन में अनुशरण करना चाहिए। जिससे हमारा जीवन सार्थक हो सके।
यह प्रवचन मुनि श्री 108 शिवदत्त सागर महाराज ने पारसनाथ मंदिर में चातुर्मास के पूर्ण होने एवं पिच्छिका परिवर्तन समारोह में व्यक्त किए। मुनि श्री ने कहा कि चातुर्मास के अवसर पर आप सभी लोगों ने प्रवचनों को ध्यानपूर्वक सुना। जिनको अपने जीवन में अमल में लाएं। हालांकि प्रवचन सुनने मात्र से ही जीवन का कल्याण हो जाता है, लेकिन हमें अपने जीवन में इनका अनुशरण करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब हम बुराइयों का त्यागकर अच्छाईयों को अपने जीवन में लाएंगे। तब हमारे चेहरे का तेज ही हमें प्रकाशमान बनाएगा। हमें ये मानवरूपी शरीर बहुत अच्छे कर्मों के फल के रूप में मिलता है। इसे व्यर्थ न जाने दें। अच्छाइयों की प्रभावना करें। उसको अपने अंदर विद्यमान कर जन-जन तक पहुंचाएं। मीडिया प्रभारी सचिन जैन कोल्ड स्टोर वालो ने कहा कि जब आप सदभावना और अच्छाई के मार्ग पर चलेंगे तो आपके आसपास का वातावरण भी वैसा ही होगा। उन्होंने समारोह में शामिल सभी लोगों को प्रवचनों को अपने जीवन में अनुशरण करने का संकल्प दिलाया।
इस मौके पर ब्रज क्षेत्र सह प्रभारी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सचिन जैन, चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र जैन, अनिल जैन राजू, कमलेश जैन, रविन्द्र जैन, महेश जैन, सुभाष जैन, दिनेश जैन, अरिहंत गोलू, निखिल, विनोद जैन, गोपाल, सुमन गुरुजी, विवेक जैन, सुशील जैन टिंकू, प्रखर, संजय, संदीप जैन, सुरेन्द्र जैन एवं जैन समाज के अन्य लोग भी मौजूद रहे।
वाइट सचिन जैन
फिरोजाबाद से आवाज इंडिया लाइफ से जिला प्रभारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



