शिकोहाबाद में हाई प्रोफाइल 16 जुआरी गिरफ्तार
शिकोहाबाद में हाई प्रोफाइल 16 जुआरी गिरफ्तार

शिकोहाबाद में हाई प्रोफाइल 16 जुआरी गिरफ्तार
बार एसोसिएशन पदाधिकारी, पूर्व डीजीसी, वकील, टीचर और प्रधान समेत 16 को भेजा गया जेल
फिरोजाबाद-: शिकोहाबाद नगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक गेस्ट हाउस पर घेराबंदी की एक दर्जन से अधिक जुआरियों को हिरासत में ले लिया। इसमें शिक्षक अधिवक्ता सहित शहर के कई प्रतिष्ठित लोग शामिल थे। पुलिस इनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई कर रही है।
शिकोहाबाद थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि स्टेशन रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने गेस्ट हाउस में छापेमारी की। जिससे जुआरियों में हड़कंप मच गया। कुछ जुआरी मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग गए। जबकि पुलिस ने 16 जुआरियों को मौके से हिरासत में ले लिया। वहीं पुलिस को मौके से लाखों रुपए की नगदी बरामद हुई है। तीन स्कॉर्पियो और मौके से कई बाइक को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने में खड़ा करा दिया।
जिस जगह जुआ चल रहा था, उस गेस्ट हाउस में शहर के नामीग्रामी कई अधिवक्ता व शिक्षक शामिल थे। पुलिस के मुताबिक, पुलिस ने सभी पर देर रात कार्रवाई की और रात तक किसी को नहीं छोड़ा। इस मामले में सीओ कमलेश कुमार का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर जुआरियों को पकड़ा गया है। अभी रकम गिनी जा रही है। सभी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जैसे ही थाना पुलिस सभी जुआरियों को लेकर थाने पहुंची, उसके बाद शहर के कई प्रतिष्ठित लोगों के परिजन कोतवाली के बाहर पहुंचे। देर रात तक छुड़ाने की कोशिश करते रहे। लेकिन हाइप्रोफाइल मामला होने पर पुलिस ने देर रात तक किसी को नहीं छोड़ा।
फिरोजाबाद से आवाज इंडिया लाइव से जिला प्रभारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel

