Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सुपौल बिहार महिला को उनकी नानी के अंतिम संस्कार में जाने से मना किया तो अपने दो पुत्र समेत खुद भी जहर खाकर जान दे दी
महिला को उनकी नानी के अंतिम संस्कार में जाने से मना किया तो अपने दो पुत्र समेत खुद भी जहर खाकर जान दे दी

महिला को उनकी नानी के अंतिम संस्कार में जाने से मना किया तो अपने दो पुत्र समेत खुद भी जहर खाकर जान दे दी
सुपौल जिला छातापुर प्रखंड अंतर्गत माधोपुर वार्ड नंबर 2 की रहने वाली थी सुचना के अनुसार त्रिवेणीगंज प्रखंड मुख्यालय अन्तर्गत गुड़िया पंचायत के मनीषा कुमारी की शादी माधोपुर वार्ड नंबर 2 के रूपेश कुमार के साथ हुई थी जिसके दो पुत्र भी थे इधर महिला के परिजनों एवं घटनाक्रम पर मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस तहकीकात कर रही है.. !!
*रिपोर्ट:- दिनेश दिवाकर*
Subscribe to my channel



