सहरसा बिहार रात भर फर्श पर पड़ा रहा लवारिश मरीज। सुबह सफाई को पहुंचे कर्मी ने दिखाई दरियादिली। आखिर लवारिश मरीजों का कौन है तारणहार
रात भर फर्श पर पड़ा रहा लवारिश मरीज। सुबह सफाई को पहुंचे कर्मी ने दिखाई दरियादिली। आखिर लवारिश मरीजों का कौन है तारणहार

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* कोसी का पीएमसीएच कहे जाने वाला सदर अस्पताल यू तो अपने कारनामों को लेकर सुर्खिया बटोरती रही है. लेकिन आज जो कारनामा कैमरे में कैद किया गया है. यह वाकई हैरानी में डाल सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है. सवाल इसलिये कि आखिर अस्पताल की व्यवस्था क्या स्वास्थ्य कर्मियों के जगह कही सफाई कर्मियों के कंधे पर तो नहीं सौप दी गयी है. सवाल इसलिये कि क्या आम गरीब, मजदूर या लाचार लोगों को मिलने या दी जाने वाली सुविधा क्या लवारिश मरीजों को देने का प्रवधान सरकारी अस्पतालों में नहीं है. अगर इसतरह की व्यवस्था नहीं है, तो आखिर क्यों एक लवारिश मरीज को रात भर नग्न अवस्था में फर्श पर छोड़ दिया गया. आखिर इसके जिम्मेदार कौन हैं.
क्या है पूरी घटना
दरअसल बुधवार देर रात से सदर अस्पताल सहरसा में बने दो मंजिला भवन के मुख्य गेट पर एक लवारिश मरीज नग्न अवस्था में पड़ा था. एक सफेद व एक रंगीन चादर उस मरीज के पास था. नग्न अवस्था में फर्स पर पड़े इस मरीज पर वहां भर्ती मरीज के परीजनों की नजर पड़ी. जिसे किसी परीजनों ने चादर से ढ़क छोड़ दिया. रात भर यह लवारिश मरीज यू ही दो मंजिला भवन के उस फर्श पर ही पड़ा रहा. लेकिन बेसुध अवस्था में फर्स पर रात से ही पड़े उस लवारिश को देखने की जहमत या फिर उसे उठा कर बेड तक पहुंचाने की जहमत किसी स्वास्थ्य कर्मी या डॉक्टर द्वारा नहीं उठाया गया. गुरूवार सुबह करीब आठ बजे प्रभात खबर की टीम अस्पताल पहुंची. जहां टीम के प्रतिनिधियों की नजर दो मंजिला के मुख्य गेट पर सफेद चादर से लपटे उस शख्स पर पड़ी. टीम वहा मौजूद लोगों से पूछताछ कर जानकारी लेने की कोशिश की. इस दौरान अपने मरीज को लेकर भर्ती चैनपुर के आशिष कुमार झा ने जानकारी देते हुये बताया कि यह मरीज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बीते दिनों से भर्ती था. हमारे मरीज का भी इलाज इमरजेंसी में चल रहा था. इस मरीज को देखने वाला कोई नहीं था. देर रात यह मरीज इस गेट पर फर्श पर कैसे आया. इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन रात भर यह यही तड़प रहा है. सुबह हो चुकी है, अभी तक कोई इसकी सुधी लेने वाला नहीं है.
अन्य भर्ती मरीज के परिजनों ने कैमरे पर बयां की सच्चाई
राजा सोनबरसा की महिला रंजू देवी अपने बेटा को लेकर दो मंजिला में इलाजरत है. मंजू ने कैमरे पर कहा कि रात से ही यह यहां पर पड़ा है कोई इसको देखने वाला नहीं है. सनवार के एक और भर्ती मरीज व उनकी पत्नी ने भी कहा कि रात से ही यह लवारिश चादर से लपटा यहां पर पड़ा है. कोई इसको देखने वाला नहीं है. इन लोगों ने कहा कि सरकार मजदूरों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करने को लेकर दावा के साथ प्रयास भी कर रही है. लेकिन स्थानीय स्तर पर अपनी ड्युटी निभा रहे स्वास्थ्य कर्मी व डॉक्टर मरीजों खासकर लवारिश जिसका कोई नहीं है उसे मरने के लिये छोड़ चैन की निंद ले मोटी रकम उठा रहे है. यह सिस्टम की सच्चाई है, जो आज सबके सामने खुल कर आ रही है. भर्ती मरीज व परिजनों ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुये. मामले में जिम्मेदार पर उचित कार्रवायी किये जाने की बात कही. ताकि आगे से ऐसे गरीब लाचार को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके.
सफाई कर्मी ने दिखायी मानवता, स्वास्थ्य महकमा पर लगाया गंभीर आरोप
दो मंजिला के निचे इस तरह फर्स पर पड़े मरीजों की जानकारी सुबह के करीब आठ बजे पहुंची प्रभात खबर की टीम मरीज व उनके तीमारदारों से ली ही जा रही थी. उसी समय अस्पताल में सफायी को पहुंचे मधेपुरा जिले के मुरलीगंज के रहने वाले सफाई कर्मचारी बिजली राउत ने अपना दरियादिली दिखाते हुये नग्न अवस्था में पड़े उक्त लवारिश मरीज को मुख्य गेट से उठा कर सफेद कपड़ा से ढ़क दो मंजिला के ही गेट पर फटा रखा एक गद्दा पर कोने में लेटा दिया. जब उनसे प्रभात खबर की टीम ने उक्त मरीज को लेकर जानकारी लेने की कोशिश की तो, सफाई कर्मी का जबाब हैरत मेंडाल दिया. सफाई कर्मी बिजली राउत ने बताया कि वह बीते दस सालों से इस अस्पताल में झाड़ू-पोंछा का काम कर गुजर बसर कर रहा है. उक्त मरीज को लेकर कहा कि बीते कुछ दिनों से इस लवारिश मरीज का उपचार इमरजेंसी में किया जा रहा था. लेकिन इसको देखने वाला कोई नहीं था. यहां पर लवारिश मरीजों को ऐसे ही स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा छोड़ दिया जाता है. जिसकों नजर पड़ने पर हमलोग अपना सहारा देते हैं. उन्होंने कहा कि यह कोई नयी बात नहीं है. कोई भी स्वास्थ्य कर्मी ऐसे लावारिश मरीज को सुविधा या स्वास्थ्य लाभ दिलाना तो दूर हाथ तक लगाने की जहमत नहीं उठाते है.
*BYTE :-* बिजली कुमार रावत सफाई कर्मी।
Subscribe to my channel



