कृषि उपनिदेशक और उप जिला अधिकारी राजापुर के निर्देशन में कृषि विभाग के द्वारा धान की कटाई की जांच की
कृषि उपनिदेशक और उप जिला अधिकारी राजापुर के निर्देशन में कृषि विभाग के द्वारा धान की कटाई की जांच की

मंडल प्रभारी गंगाप्रसाद करवरिया
आज ग्राम सुरसेन ब्लाक पहाड़ी थाना सरधुवा में जानकारी प्राप्त हुई धान की कटाई बिना एसएमएस चलाए हुए धान की कटाई हार्वेस्टर कर रहा है जिसने कृषि उपनिदेशक और उप जिला अधिकारी राजापुर के निर्देशन में कृषि विभाग से विजय राघव सिंह और राजस्व विभाग से अंबिका प्रसाद लेखपाल के संयुक्त टीम के द्वारा मौके पर जाकर देखा गया जिस पर बिल्कुल सही पाया गया कि किसानों के खेत में धान की कटाई बिना एसएमएस चलाएं कर रहा है तत्काल हार्वेस्टर को कटाई से रोका गया और उससे पूछा गया कि आपके द्वारा एसएमएस क्यों नहीं चलाया चलाया जा रहा है उसके द्वारा बताया गया किसान नहीं चलवा रहे तत्काल हार्वेस्टर में चालक के द्वारा एसएमएस लगाया गया उसके बाद पुन:हार्वेस्टर को एसएमएस के साथ चालू कराया गया।हार्वेस्टर में एसएमएस लगा होने से खेत में पराली में आग नहीं लगाना पड़ता वो खेत में सड़ कर खाद बन जाती है । मिट्टी में जीवांश कार्बन में भी बढ़ोतरी होती है । सभी किसानों से अपील है एसएमएस (भूसा बनाने वाली मशीन) लगे हार्वेस्टर से ही धान कटाए । धरती मां को अनावश्यक पीड़ा (आग) से बचाए और हवा भी दूषित होने से बचेगी।आप हार्वेस्टर से धान की कटाई कराए लेकिन एसएमएस जरूर चलवाए कटाई रेट भी बराबर होता हैं।
Subscribe to my channel


