चित्रकूट ग्राम पंचायत बरद्वारा में श्रीरामचरितमानस पाठ का शुभारंभ

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़

चित्रकूट जनपद के तहसील राजापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बरद्वारा में गौरव नामक स्थल और माँ दुर्गा खेरेपति नामक स्थल पर गांव के सभी सम्मानित ग्रामीणों के सहयोग से श्रीरामचरितमानस पाठ का शुभारंभ किया गया है गौरव वन नामक स्थल में अर्थ सहित श्रीरामचरितमानस पाठ हो रहा है कई महीनों से लगातार और खेरेपति स्थल पर बिना अर्थ के श्रीरामचरितमानस पाठ का एक माह का आयोजन हुआ है यह दोनों स्थल बहुत ही रमणीक सुंदर शोभायमान हो रहे हैं दोनों स्थलों के पास बड़े तालाब स्थित है देखने में बहुत ही अच्छा लगता है पूरे गांव से सहयोग राशि दोनों स्थलों पर पहुंचाई जाती है पर्यटक विभाग उत्तर प्रदेश सरकार जिलाधिकारी महोदय चित्रकूट से निवेदन है ऐसे धार्मिक स्थलों पर सहयोग करें ताकि हमारी संस्कृति और सभ्यता आगे बढ़ सके आने वाले समय में नौनिहाल बच्चे अपनी संस्कृति और सभ्यता को भूल ना सके दोनों स्थलों पर गांव के सम्मानित भक्तगण बहुत अधिक संख्या में पहुंचकर मानस पाठ करते हैं
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel


