Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सहरसा पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने की पशुपालन मंदिर में वट वृक्ष पूजा
पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने की पशुपालन मंदिर में वट वृक्ष पूजा

सहरसा :- सहरसा जिला के पशुपालन कॉलोनी वार्ड 1 हनुमान मंदिर परिसर में लगे वह वृक्ष के नीचे महिलाओं ने आज अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूजा अर्चना की आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि महिलाएं किस कदर अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूजा कर रही है बांस के बने पंखा 5 तरह के फल सिंदूर की धार और धागे के साथ महिलाएं बर्बरीक के पास पहुंचकर पति के लिए पूजा करती नजर आ रही है सुहागिन महिलाएं पूजा के बाद एक दूसरे को सिंदूर लगाती भी नजर आ रही है आपको बता दें बर ब्रिज के नीचे वर्ग वृक्ष के चारों तरफ महिलाएं धागे बांधकर पूजा-अर्चना करती है।
Subscribe to my channel



