चित्रकूट कलैक्ट्रेट सभागार में यू0पी0 एवं एमपी0 के अधिकारियों की समन्वय बैठक की गयी
कलैक्ट्रेट सभागार में यू0पी0 एवं एमपी0 के अधिकारियों की समन्वय बैठक की गयी

* चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़

प्रेस नोट-चित्रकूट पुलिस*
कलैक्ट्रेट सभागार में यू0पी0 एवं एमपी0 के अधिकारियों की समन्वय बैठक की गयी
आज दिनाँक-19.10.2022 को श्रीमान जिलाधिकारी चित्रकूट उ0प्र0 श्री अभिषेक आनन्द, श्रीमान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट उ0प्र0 श्री अतुल शर्मा व श्रीमान जिलाधिकारी सतना म0प्र0 श्री अनुराग वर्मा, श्रीमान पुलिस अधीक्षक सतना म0प्र0 श्री आशुतोष गुप्ता की उपस्थिति में धनतेरस, दीपावली मेला, भैया दूज आदि पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने से संबंधित कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद चित्रकूट व सतना मध्य प्रदेश के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी चित्रकूट श्री अभिषेक आनन्द ने मध्य प्रदेश के अधिकारियों सहित संबंधित अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि दोनों तरफ के अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि सभी विभाग आपस में तालमेल अवश्य बनाकर मेला को सकुशल संपन्न कराएं । नाव व पूजन सामग्री की दर अवश्य अंकित कराएं हनुमान धारा की तरफ पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं कहा कि चित्रकूट उत्तर प्रदेश में मेला क्षेत्र को नौ जोन तथा 23 सेक्टर में विभाजित किया गया है सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं उन्होंने सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ अभी से ही अपने अपने क्षेत्र का भ्रमण करके व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करा ले ताकि मेला के दौरान कोई समस्या न हो।
जिलाधिकारी सतना मध्य प्रदेश श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि दीपावली मेला के दौरान भीड़ को देखते हुए मध्य प्रदेश द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई हैं उन्होंने कहा कि दोनों तरफ के अधिकारी सभी व्यवस्थाओं में एक दूसरे का सहयोग करें उन्होंने कहा कि दोनों तरफ के परिक्रमा परिक्षेत्र में नारियल, अगरबत्ती पर पूर्णतया रोक लगाया जाए।उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की तरफ पांच अस्थाई पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है पीली कोठी पर भी वाहन नहीं आएंगे परिक्रमा मार्ग सहित पूरे क्षेत्र को जोन एवं सेक्टर में विभाजित कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है। उन्होंने कहा कि मैहर मेला हो या चित्रकूट श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधाएं मिलनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अतुल शर्मा ने कहा कि हमारी टीम को सक्रिय रहकर मेला को सकुशल संपन्न कराना है सभी विभाग जिन अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह पूर्व में ही भ्रमण करके देख लें ताकि मेला के दौरान समस्या न हो आपस में कम्युनिकेशन गैप नहीं होना चाहिए दोनों तरफ के कंट्रोल रूम के नंबरों का आदान प्रदान अवश्य कर लिया जाए तथा सभी संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी जिनकी मेला में ड्यूटी लगाई गई है उसकी भी सूची मोबाइल नंबर सहित आदान-प्रदान कराया जाए। रामघाट व परिक्रमा क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था रहेगी तीर्थ क्षेत्र में किसी भी दशा में पटाखा नहीं बिकना चाहिए दोनों जिले के उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
गोष्ठी में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री कुंवर बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री चक्रपाणि त्रिपाठी, एसडीओपी चित्रकूट सतना मध्य प्रदेश श्री आशीष जैन, उप जिलाधिकारी कर्वी श्री राजबहादुर, उप जिलाधिकारी मझगवां सतना श्री पी एस त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर श्री हर्ष पांडेय, समस्त उप जिलाधिकारी चित्रकूट सहित चित्रकूट जनपद व सतना मध्य प्रदेश के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel

