सहरसा बिहार मद्यनिषेद सिपाही भर्ती परीक्षा में एक फर्जी दरोगा गिरफ्तार
मद्यनिषेद सिपाही भर्ती परीक्षा में एक फर्जी दरोगा गिरफ्तार

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बीते रविवार को मद्यनिषेद सिपाही भर्ती परीक्षा में एक फर्जी दरोगा गिरफ्तार किया गया था।जिसका खुलासा आज सोमवार को सहरसा पुलिस के द्वारा प्रेस रिलीज कर किया गया।
मालूम हो कि फर्जी दरोगा का नाम कैलाश कुमार है जो सुपौल जिले के पिपरा थानां अंतर्गत सखुआ गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।बीते कल रविवार को मद्यनिषेद सिपाही भर्ती परीक्षा में छात्र छात्राओं को फर्जी दरोगा बनकर दरोगा के ड्रेस में परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे रहे छात्र और छात्राओं को सहयोग कर रहा था।साथ ही साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्लूटूथ डिवाइस के साथ हिरासत में लिए गए छात्र छात्राओं को सदर थाना से छुड़वाने का भी प्रयास कर रहे थे।संदेह होने पर जब उक्त फर्जी दरोगा की जांच की गई तो जांच के दौरान दरोगा फर्जी निकला।फर्जी निकलने के बाद उक्त दरोगा सहित परीक्षा में अवैध रूप से परीक्षा दे रहे छात्र एवं छात्राओं को आज न्याययिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।वहीं अवैध छात्र छात्राओं एवं फर्जी दरोगा के पास से बरामद 16 ब्लूटूथ डिवाइस ,03 मोबाइल और फर्जी दरोगा का फर्जी आईकार्ड ,एक बाइक,पुलिस की बर्दी सहित अन्य सामान भी जब्त कर लिया गया।
वहीं इस मामले को लेकर के एसपी लिपि सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि परीक्षा में शामिल 19 छात्र छात्राओं और एक फर्जी दरोगा को न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है।और जांच अभी भी जारी है।
*BYTE :-* कैलाश कुमार फर्जी दरोगा।