चित्रकूट पूजनीय गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज राजापुर बांदा वर्तमान चित्रकूट मैं ही जन्म लिया
पूजनीय गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज राजापुर बांदा वर्तमान चित्रकूट मैं ही जन्म लिया

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़

चित्रकूट जनपद के राजापुर नगर में गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज का जन्म हुआ इस बात को सिद्ध करते हुए कई प्रमाण बुद्धिजीवियों के द्वारा प्रस्तुत धीरेंद्र कुमार मिश्र अवकाश प्राप्त शिक्षक श्री तुलसी इंटर कॉलेज ने कहां की महाकवि गोस्वामी तुलसीदास महाराज जी की जन्म स्थली पर जांच से संबंधित विषय पर मैं यह कहना चाहता हूं कि धनोंपार्जन की भूख ने हमारे देश के महान पुरुषों को भी नहीं बख्शा है इसका ताजा उदाहरण सोरो निवासियों द्वारा गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्म स्थली पर राजनीतिक हथकंडे का इस्तेमाल करने का जो कुल्पित प्रयास किया गया है वह अत्यंत दुखद एवं असहनीय वेदना है।
बाबा वेणी माधव दास द्वारा रचित मूल गाथा चरित्र में संवत् 1554 ही माना है जो हर ग्रंथों में वर्णित है।
“पन्द्रह सौ चौवन विषय कालिंद्री के तीर ।
श्रावण शुक्ला सप्तमी तुलसी धरयो शरीर” ।।
उक्त दोहे से स्पष्ट है कि सोरों में केवल गंगा नदी का तट है जबकि राजापुर बांदा वर्तमान जनपद चित्रकूट कालिंद्री यमुना नदी के किनारे स्थित है।
धीरेंद्र मिश्रा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए इस विषय में बहुत ही गंभीरता से कहा कि आदरणीय हनुमान प्रसाद पोद्दार जी ने काफी शोध और जांच के बाद ही मानस के प्रकाशन पर गोस्वामी तुलसीदास जी के जीवन परिचय पर जो वर्णन किया है उसने भी श्री गीता प्रेस गोरखपुर के द्वारा प्रकाशित रामचरितमानस में राजापुर बांदा वर्तमान जनपद चित्रकूट ही था।
और तत्कालीन सभी विद्वान एक मत से सहमत है कि राजापुर बांदा ही गोस्वामी तुलसीदास जी का जन्म स्थल है।
खान सम्राट अकबर द्वारा प्रदत राजापुर की हॉट – बाट आदि की माफ़ी भी इसके पुख्ता प्रमाण हैं कि राजापुर ही गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्म स्थली है।
महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी की रामचरितमानस की अयोध्या कांड की पांडुलिपि राजापुर में आज भी सुरक्षित रखी है यह पांडुलिपि भी उनके जन्म स्थल का सबसे बड़ा और सटीक प्रमाण है जो आने वाली पीढ़ी को उनके उत्कृष्ट ज्ञान की झंकार संपूर्ण विश्व को प्रकाशित करती रहेगी और मिलती रहेगी।
राम गणेश पांडे द्वारा रचित तुलसी जन्मभूमि शोध समीक्षा में वर्णित अनेक बिंदु यह स्पष्ट और सिद्ध करते हैं कि गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्म स्थली राजापुर ही है जिन्हें किसी प्रकार का इस विषय पर शक हो या संदेह हो तो वह मूल गोसाई चरित्र और बाबा रघुवर दास जी के काव्य ग्रंथों का अवलोकन कर अपनी जिज्ञासा को शांत कर सकता है।
जन्म भूमि के सैकड़ों प्रमाण इस शोध समीक्षा में उपलब्ध हैं जो राजापुर चित्रकूट को ही जन्म स्थली मानते हैं। इस मौके पर पूजनीय संतो सहित बुद्धिजीवी युवा नेतृत्व अधिक संख्या में उपस्थित रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



