45 वर्षीय किसान ने खेत पर आग लगा किया खुदकुशी
45 वर्षीय किसान ने खेत पर आग लगा किया खुदकुशी

बांदा
योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ
बेल्दान गांव में खेत गए 45 वर्षीय किसान ने खेत पर आग लगा किया खुदकुशी, पुलिस ने किसान के शव का करवाया पोस्टमार्टम। मृतक रात्रि घर से खेतों में जानवर भगाने व रखवाली के लिए गया हुआ था। स्वजनों द्वारा खुदकुशी का कारण कर्ज से परेशान होना बताया गया।
मृतक ने दो महीने पहले अपनी एक पुत्री की शादी की थी।
जिसके बाद से मानसिक रूप से रहता था परेशान आपको बता दें यह पूरा मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के ओरन चौकी अंतर्गत के बेल्दान गांव का है। जहां के निवासी किसान शारदा पुत्र रामकुमार उम्र 45 वर्ष 30 तारीख की रात्रि को अपने घर से खाना खाकर धान के खेतों की रखवाली को निकल गया था।जब सुबह मृतक की पत्नी रन्नो खेतों की ओर गई तो उसको खेतों में पति झुलसा हुआ पड़ा मिला, जिस पर घरवालों को सूचना दिया तो मौके पहुंचे घरवालों ने शारदा को उठाकर आनन फानन में निजी साधन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी। सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने पूंछतांछ के पश्चात शव का पंचनामा भटकर भर कर शव पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा। मृतक शारदा के चार लड़के व तीन लड़कियां हैं जिसमें तीन लड़कियों व एक लड़के का वह विवाह कर चुका था। मृतक के दामाद द्वारा बताया गया कि दो माह पहले उसने एक पुत्री का विवाह किया था।जिसके कारण लगभग ₹200000 का कर्ज उसने गांव के लोगों से ले रखा था,जिससे वह परेशान रहता था। वहीं स्थानीय पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है कर्ज जैसी कोई बात अभी तक सामने नहीं आई।
Subscribe to my channel


