सहरसा बिहार बीएड के छात्र को चाकू मारकर किया जख्मी। गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती। पुलिस जांच में जुटी
बीएड के छात्र को चाकू मारकर किया जख्मी। गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती। पुलिस जांच में जुटी

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
बिहार के सहरसा में सदर थाना क्षेत्र के बस्ती वार्ड नं 33 में ई रिक्शा में ठोकर लगने को लेकर हुए विवाद में ई रिक्शा चालक ने बीएड के छात्र को चाकू मारकर जख्मी कर दिया ।आनन फानन में जख्मी को सदर अस्पताल में करवाया गया भर्ती जहां जख्मी इलाजरत है।वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
मालूम हो कि जख्मी छात्र का नाम रोशन कुमार है जो सदर थाना क्षेत्र के बटराहा मोहल्ला वार्ड नं 24 का रहने वाला बताया जा रहा है।आज शनिवार को अपने घर से कॉलेज जा रहा था उसी दौरान उनकी बाईक एक ई रिक्शा में ठोकर मार दी।इसी बात को लेकर दोनो में बहस होने लगी और स्थानीय लोगों ने दोनो को समझाबुझाकर वहाँ से हटा दिया।उसके बाद फिर ई रिक्शा चालक जियाउद्दीन दौड़कर फिर छात्र को पेट में चाकू मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया।और मौके से फरार हो गया।
वहीं सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि चाकू बाजी की घटना में शामिल ई रिक्शा चालक जियसुद्दीन को हिरासत में लिया गया है।पूछताछ की जा रही है।
Subscribe to my channel

