सुपौल MLC चुनाव को लेकर NDA के कार्यकर्ताओं के साथ रखी बैठक खाखी पर कह दी बडी बात

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार
एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत बस स्टैंड स्थित ब्लू स्टार होटल, में – MLC, चुनाव को लेकर NDA, के कार्यकर्ताओं और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने की है।
MLC,उम्मीदवार श्रीमती नूतन सिंह, के पति नीरज कुमार उर्फ बबलू सिंह,जो छातापुर विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार में वन पर्यावरण मंत्री भी हैं।
आगामी-04अप्रेल को होने वाली MLC, चुनाव में अपने पत्नी श्रीमती नूतन सिंह, को कुर्सी पर बिठाने के लिए NDA, कार्यकर्ता और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मदद मांगी।
बैठक में एक दूसरे को सम्बोधित करते हुए फूल माला, गमछा देकर सम्मानित किया।
साथ हीं तालियों की गड़गड़ाहट भी गूंजी।
नीरज कुमार उर्फ बबलू सिंह, ने बताया की हमलोग सिर्फ विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ते हैं।
वहीं बैठक में आए NDA, के कुछ कार्यकर्तओं ने स्थानीय थाना पुलिस की मनमानी रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए आवेदन पत्र दिया।
कार्यकर्ता को इस आवेदन पत्र पर आश्वासन देते हुए बताया की हमलोग विचार विमर्श करेंगे।
वहीं कार्यकर्तओं के द्वारा पुलिस पर रुपए मांगने का आरोप लगाया तो उन्होंने बड़ी बात कह दी।
उन्होंने ने बताया की मैं मानता हूँ की सभी पुलिस वाले रुपया लेते हैं।
सिर्फ स्थानीय थाना प्रभारी छोड़कर सभी पुलिस वाले रुपया लेते हैं।
बाद ये भी कह दिया की हम प्रभारी को जानते हैं ऐसे धरल्ले से रुपया नहीं मांगते है।
दलाल-25000-हजार लेगा -5000- प्रभारी को देगा- 2000-अपने रखेगा।
अब आप सोच सकते हैं दलाल के द्वारा हो या फिर बिना दलाल का रुपया तो थाना में लगेगा हीं।
बाईट:-नीरज कुमार उर्फ बबलू सिंह, विधायक सह वन पर्यावरण मंत्री बिहार।
Subscribe to my channel



