Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

फिरोजाबाद जाति व धर्म की संकीर्णता से ऊपर उठकर अपने मताधिकार का प्रयोग नागरिक: मानसी गुप्ता

जाति व धर्म की संकीर्णता से ऊपर उठकर अपने मताधिकार का प्रयोग नागरिक: मानसी गुप्ता

Spread the love

जिला फिरोजाबाद

जाति व धर्म की संकीर्णता से ऊपर उठकर अपने मताधिकार का प्रयोग नागरिक: मानसी गुप्ता

*उत्तरप्रदेश* *फिरोजाबाद में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है और इस चुनाव में सभी पाटियों में अपने अपने प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतार दिया है।*

*वहीं आमजन को जागरूक करते हुए भाजपा नेत्री मानसी गुप्ता ने कहा कि हर हर आमजन जन ने इस मतदान में बढ़ चढ़ कर भाग लेना है। और इस अवसर पर राजनेताओं के दावे, वादे, प्रलोभन, आरोप-प्रत्यारोप के लंबे खेल के बाद अब वह घड़ी आ गई है जब गेंद जनता के पाले में है।*

*उन्होंने कहा कि जरूरत इस बात की है कि हम किसी तरह के प्रलोभन में न आते हुए जाति व धर्म की संकीर्णता से ऊपर उठकर अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।*

*ऐसे जनप्रतिनिधि का चुनाव करें जो अगले पांच साल तक क्षेत्र के विकास में अपनी भूमिका का अहसास कराता रहे।*

*मतदान न करने और प्रत्याशी चयन को लेकर लापरवाही बरतने की गलती हमें पांच साल का कष्ट दे सकती है। खुद तो मतदान करें पड़ोसियों का भी मतदान सुनिश्चित करें।*

*उन्होंने कहा कि हम सभी मतदाताओं से हर हाल में मतदान की अपील तो कर ही रहे हैं, साथ ही प्रत्याशी चयन में सतर्कता बरतने की सलाह भी दे रहे हैं।*

*इस अलावा भाजपा नेत्री मानसी गुप्ता ने कहा कि त्यौहार का समय है और दीवाली के पावन पर्व पर हमें प्रदूषण एवं परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटाखा मुक्त दीपवाली बनाएं और इसके लिए हमें खुद सतर्क होना पड़ेगा।*

फिरोजाबाद से आवाज इंडिया लाइव से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com